22 May 2022 01:37 PM
जोग संजोग टाइम्स,
जिले में नहरबंदी के दौरान आने वाली समस्याओं के समाधान के मद्देनजर पूर्व में गठित कमेटियों को री-एक्टिवेट किया गया है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता बलवीर सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार ग्राम स्तरीय टीमों में संबंधित कनिष्ठ अभियंता, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी और बीट कॉस्टेबल को सम्मिलित किया गया है। ग्राम स्तरीय टीमें पेयजल भण्डारण एवं वितरण संबंधी कार्यो का निष्पादन करेंगी और संबंधित गांवों और ढाणियों में पेयजल के लिए टैंकर्स की मांग का आकलन कर उपखंड स्तर पर रेपिड रेंस्पोंस टीम को सूचित करेंगे। उपखंड स्तरीय रेपिड रेस्पोंस टीमों के प्रभारी संबंधित उपखंड अधिकारी होंगे। संबंधित सहायक अभियंता व तहसीलदार इन टीमों के सदस्य होंगे। उपखंड स्तरीय रेपिड रेस्पोंस टीम, ग्राम स्तर की समिति से पेयजल टेंकर संबंधी मांग का परीक्षण कर जरूरत के अनुसार गांवों ढाणियों में पेयजल टेंकर भिजवाया जाना सुनिश्चित करेंगे।
जोग संजोग टाइम्स,
जिले में नहरबंदी के दौरान आने वाली समस्याओं के समाधान के मद्देनजर पूर्व में गठित कमेटियों को री-एक्टिवेट किया गया है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता बलवीर सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार ग्राम स्तरीय टीमों में संबंधित कनिष्ठ अभियंता, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी और बीट कॉस्टेबल को सम्मिलित किया गया है। ग्राम स्तरीय टीमें पेयजल भण्डारण एवं वितरण संबंधी कार्यो का निष्पादन करेंगी और संबंधित गांवों और ढाणियों में पेयजल के लिए टैंकर्स की मांग का आकलन कर उपखंड स्तर पर रेपिड रेंस्पोंस टीम को सूचित करेंगे। उपखंड स्तरीय रेपिड रेस्पोंस टीमों के प्रभारी संबंधित उपखंड अधिकारी होंगे। संबंधित सहायक अभियंता व तहसीलदार इन टीमों के सदस्य होंगे। उपखंड स्तरीय रेपिड रेस्पोंस टीम, ग्राम स्तर की समिति से पेयजल टेंकर संबंधी मांग का परीक्षण कर जरूरत के अनुसार गांवों ढाणियों में पेयजल टेंकर भिजवाया जाना सुनिश्चित करेंगे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com