01 February 2024 03:44 PM
– कमांडेंट देवेन्द्र कुमार ने संबोधन में बटालियन द्वारा प्राप्त की सफलताओं का श्रेय जवानो को दिया
घड़साना, रमेश मेघवाल, सीमा सुरक्षा बल की 140 वी बटालियन सतराना (राजस्थान) में देवेन्द्र कुमार कमाण्डेंट की विदाई के उपलक्ष्य में सैनिक सम्मेलन एंव बडे खाने का आयोजन किया गया। जिसमें देवेन्द्र कुमार, कमाण्डेंट के साथ में पवन कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी, राजेन्द्र सिंह, उप कमाण्डेंट, भँवर पॉल सिंह, उप कमाण्डेंट एवं दो अन्य अधिकारीगण एवं वाहिनी में उपस्थित अधिनस्थ अधिकारीगण एवं अन्य कार्मिक उपस्थित थे। देवेन्द्र कुमार कमाण्डेंट ने अपने सम्बोधन में कार्मिको को अवगत कराया कि बटालियन द्वारा प्राप्त की सफलताओं का श्रेय जवानो को दिया। साथ ही अधिकारी ने उपस्थित कार्मिको को अपने स्वास्थय के प्रति सजगता एवं सर्तकता बरतने हेतु नसीहत दी।बटालियन के कार्मिको द्वारा देवेन्द्र कुमार, कमाण्डेंट के विदाई समारोह में बढ चढकर हिस्सा लिया और विभिन्न प्रकार के कार्यकम प्रस्तुत किये। कार्यकम के दौरान 140वी बटालियन की ओर से नाश्ते एवं खाने की व्यवस्था की गई थी
कार्यक्रम के अंत में अधिकारी द्वारा बटालियन से अपनी नौकरी पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत्त जाने वाले कार्मिको को स्मृति चिन्ह भेट किया तथा साथ ही अपनी तरफ से यादगार के तौर पर बटालियन को भी एक स्मृति चिन्ह भेट किया।
– कमांडेंट देवेन्द्र कुमार ने संबोधन में बटालियन द्वारा प्राप्त की सफलताओं का श्रेय जवानो को दिया
घड़साना, रमेश मेघवाल, सीमा सुरक्षा बल की 140 वी बटालियन सतराना (राजस्थान) में देवेन्द्र कुमार कमाण्डेंट की विदाई के उपलक्ष्य में सैनिक सम्मेलन एंव बडे खाने का आयोजन किया गया। जिसमें देवेन्द्र कुमार, कमाण्डेंट के साथ में पवन कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी, राजेन्द्र सिंह, उप कमाण्डेंट, भँवर पॉल सिंह, उप कमाण्डेंट एवं दो अन्य अधिकारीगण एवं वाहिनी में उपस्थित अधिनस्थ अधिकारीगण एवं अन्य कार्मिक उपस्थित थे। देवेन्द्र कुमार कमाण्डेंट ने अपने सम्बोधन में कार्मिको को अवगत कराया कि बटालियन द्वारा प्राप्त की सफलताओं का श्रेय जवानो को दिया। साथ ही अधिकारी ने उपस्थित कार्मिको को अपने स्वास्थय के प्रति सजगता एवं सर्तकता बरतने हेतु नसीहत दी।बटालियन के कार्मिको द्वारा देवेन्द्र कुमार, कमाण्डेंट के विदाई समारोह में बढ चढकर हिस्सा लिया और विभिन्न प्रकार के कार्यकम प्रस्तुत किये। कार्यकम के दौरान 140वी बटालियन की ओर से नाश्ते एवं खाने की व्यवस्था की गई थी
कार्यक्रम के अंत में अधिकारी द्वारा बटालियन से अपनी नौकरी पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत्त जाने वाले कार्मिको को स्मृति चिन्ह भेट किया तथा साथ ही अपनी तरफ से यादगार के तौर पर बटालियन को भी एक स्मृति चिन्ह भेट किया।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com