15 December 2023 12:03 PM
बुधवार की रात को गजनेर पुलिया के पास किशोर गृह के तीन बाल अपचारियों ने छत पर लगा लोहे का जाल तोड़ा और उसमें से निकलकर डॉरमेट्री के पीछे की दीवार कूद कर भाग निकले इस दौरान वहां एक गार्ड मौजूद था लेकिन उसे पता नहीं चला रात को 10:00 बजे गार्ड की ड्यूटी बदली और दूसरे गार्ड ने गिनती की तो तीन अपचारी कम मिले छानबीन करने से पता चला की चोरी के मामले में लाए गए दो और एक मारपीट का अपचारी नदारत है इतला मिलने पर अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए सदर थाना पुलिस को सूचना दी गई और अपचारियों की खोज भी शुरू की उनके परिजनों से बात की और घरों के आसपास निगरानी की इस दौरान देर रात को 3:30 पर तक तीनों अपचार्यों को पकड़ लिया गया इनमें से एक रात को 11:30 बजे करमीसर और शेष दोनों 1:30 बजे व 3:30 बजे मुरलीधर कॉलोनी में मिले किशोर एवं सम्पेसन गृह के अधीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बाल अपचारियों को डॉरमेट्री में रखा जाता है इसके पास खुली जगह जिस पर लोहे का जाल लगा है बाल अपचारी डॉरमेट्री से दो कूलर बाहर लेकर आए और एक दूसरे पर रखकर उन पर चढ़ गए करीब 14 फीट ऊपर लगे जाल को ईंट पत्थरों से तोड़ा और 10 बाय 10 की जगह बनाकर छत पर पहुंचे और दीवार कूद कर भाग निकले बाद में तीनों को वापस लाया गया
बुधवार की रात को गजनेर पुलिया के पास किशोर गृह के तीन बाल अपचारियों ने छत पर लगा लोहे का जाल तोड़ा और उसमें से निकलकर डॉरमेट्री के पीछे की दीवार कूद कर भाग निकले इस दौरान वहां एक गार्ड मौजूद था लेकिन उसे पता नहीं चला रात को 10:00 बजे गार्ड की ड्यूटी बदली और दूसरे गार्ड ने गिनती की तो तीन अपचारी कम मिले छानबीन करने से पता चला की चोरी के मामले में लाए गए दो और एक मारपीट का अपचारी नदारत है इतला मिलने पर अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए सदर थाना पुलिस को सूचना दी गई और अपचारियों की खोज भी शुरू की उनके परिजनों से बात की और घरों के आसपास निगरानी की इस दौरान देर रात को 3:30 पर तक तीनों अपचार्यों को पकड़ लिया गया इनमें से एक रात को 11:30 बजे करमीसर और शेष दोनों 1:30 बजे व 3:30 बजे मुरलीधर कॉलोनी में मिले किशोर एवं सम्पेसन गृह के अधीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बाल अपचारियों को डॉरमेट्री में रखा जाता है इसके पास खुली जगह जिस पर लोहे का जाल लगा है बाल अपचारी डॉरमेट्री से दो कूलर बाहर लेकर आए और एक दूसरे पर रखकर उन पर चढ़ गए करीब 14 फीट ऊपर लगे जाल को ईंट पत्थरों से तोड़ा और 10 बाय 10 की जगह बनाकर छत पर पहुंचे और दीवार कूद कर भाग निकले बाद में तीनों को वापस लाया गया
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com