18 July 2024 08:41 AM
बीकानेर। जिले के बज्जू थानान्तर्गत गाड़ी चालक की गाड़ी लूटकर हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बज्जू का रहने वाला युवक करणाराम गाड़ी चलाता था। जिसको मंगलवार की शाम को दो युवक गाड़ी किराये का बोलकर ले गए। जब वापस नहीं लौटा तो आज परिजनों ने एसपी के सामने गुहार लगाई।सूचना मिलते ही पुलिस टीम अल्र्ट मोड में आई ओर युवक की तलाश शुरू की गयी। जिसके बाद बोलेरो गाड़ी के चालक का शव बज्जू-बिकमपुर मार्ग पर मिला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव को मोर्चरी में रखवाया है। युवक के पास गाड़ी भी नहीं मिली है। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि किराये के नाम पर युवकों ने गाड़ी चालक की हत्या कर गाड़ी ले गए। गाड़ी व आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमों का गठन किया है और सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
बीकानेर। जिले के बज्जू थानान्तर्गत गाड़ी चालक की गाड़ी लूटकर हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बज्जू का रहने वाला युवक करणाराम गाड़ी चलाता था। जिसको मंगलवार की शाम को दो युवक गाड़ी किराये का बोलकर ले गए। जब वापस नहीं लौटा तो आज परिजनों ने एसपी के सामने गुहार लगाई।सूचना मिलते ही पुलिस टीम अल्र्ट मोड में आई ओर युवक की तलाश शुरू की गयी। जिसके बाद बोलेरो गाड़ी के चालक का शव बज्जू-बिकमपुर मार्ग पर मिला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव को मोर्चरी में रखवाया है। युवक के पास गाड़ी भी नहीं मिली है। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि किराये के नाम पर युवकों ने गाड़ी चालक की हत्या कर गाड़ी ले गए। गाड़ी व आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमों का गठन किया है और सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
RELATED ARTICLES
25 November 2021 02:52 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com