12 June 2022 01:11 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर प्रेस क्लब व ऑवर फॉर नेशन की ओर से सफाई के लिये आमजन को प्रेरित करने के उद्देश्य से पब्लिक पार्क स्थित क्राऊन पार्क में साफ सफाई की गई। इस दौरान पार्क में बिखरे कचरे व कंटीले झाडिय़ों को हटाया गया और टेक्टर भर भेजा गया। इस मौके पर ऑवर फॉर नेशन के सीए सुधीश शर्मा,डॉ फारूक,सीएम वसीम राजा,डॉ अतुल गोस्वामी,बीएसएनएल के सहायक जनरल मैनेजर इन्द्र सिंह,रेलवे की मेडिकल ऑफिसर डॉ शालिनी,माणक व्यास,कोलायत पावर प्लांट के कुलदीप,सोनी शर्मा,डॉ विशाल मलिक,सुशील यादव,अरविन्द शर्मा,राम मीणा,मोहम्मद हसन,नवीन शर्मा,शक्ति सिंह,गौतम,गजेन्द्र सरीन,अंश अरोरा,अरूण,राकेश गुर्जर,बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा,जार अध्यक्ष श्याम मारू,प्रदेश जार के उपाध्यक्ष भवानीशंकर जोशी,नीरज जोशी,मो अली पठान,दिनेश गुप्ता,महेन्द्र मेहरा,जितेन्द्र व्यास मुकुंद व्यास,दिनेश जोशी,,जीतू बीकानेरी,सहित अनेक जनों ने सफाई कार्य किया। यह अभियान आगामी दो से तीन रविवार तक चलाया जाएगा।
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर प्रेस क्लब व ऑवर फॉर नेशन की ओर से सफाई के लिये आमजन को प्रेरित करने के उद्देश्य से पब्लिक पार्क स्थित क्राऊन पार्क में साफ सफाई की गई। इस दौरान पार्क में बिखरे कचरे व कंटीले झाडिय़ों को हटाया गया और टेक्टर भर भेजा गया। इस मौके पर ऑवर फॉर नेशन के सीए सुधीश शर्मा,डॉ फारूक,सीएम वसीम राजा,डॉ अतुल गोस्वामी,बीएसएनएल के सहायक जनरल मैनेजर इन्द्र सिंह,रेलवे की मेडिकल ऑफिसर डॉ शालिनी,माणक व्यास,कोलायत पावर प्लांट के कुलदीप,सोनी शर्मा,डॉ विशाल मलिक,सुशील यादव,अरविन्द शर्मा,राम मीणा,मोहम्मद हसन,नवीन शर्मा,शक्ति सिंह,गौतम,गजेन्द्र सरीन,अंश अरोरा,अरूण,राकेश गुर्जर,बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा,जार अध्यक्ष श्याम मारू,प्रदेश जार के उपाध्यक्ष भवानीशंकर जोशी,नीरज जोशी,मो अली पठान,दिनेश गुप्ता,महेन्द्र मेहरा,जितेन्द्र व्यास मुकुंद व्यास,दिनेश जोशी,,जीतू बीकानेरी,सहित अनेक जनों ने सफाई कार्य किया। यह अभियान आगामी दो से तीन रविवार तक चलाया जाएगा।
RELATED ARTICLES
02 September 2022 02:24 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com