14 May 2021 10:21 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर।उपनगर गंगाशहर सन्नाटे के साये में शहर के चौक-चौराहा पर पुलिस की सख्ती से आमजन को राहत दिलाने के हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।
हमारे रिपोर्ट शिव कुमार ने बताया लोक डाउन की पालना कराते हुए पुलिस प्रशासन थाना अधिकारी रानी दान उज्जवल सीआई अपनी टीम के साथ अलर्ट मोड़ नज़र आए चौकस है पुलिस, प्रभावी दिख रहा लॉकडाउन कुछ दिनों की है परेशानी,फिर हालात सामान्य होने की सम्भावना है। बतादे बीकानेर में दस मई सुबह पांच बजे से प्रदेश में शुरू हुआ लॉकडाउन प्रभावी नजर आ रहा है। लॉकडाउन में शहर के चौक-चौराहे सन्नाटे के साए में नजर आ रहे हैं। हालांकि इन चौराहों पर पुलिस पूरी तरह से चौकस है।
इसे कोरोना का खौफ कहें या लोगों की समझदारी, लेकिन हकीकत ये है कि 10 मई से प्रदेश भर में लगा लॉकडाउन प्रभावी नजर आने लगा है। बाजारों सहित शहर की प्रमुख सड़कें, चौक-चौराहे सन्नाटे के साए में दिखाई दे रहे हैं। आवश्यक कार्य से और अनुमत श्रेणी में आने वाले सड़कों पर निकले लोगों को रोक कर पुलिस पूछताछ भी कर रही है।
बेवजह बाहर निकले, कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस चालान भी कर रही है। इन सभी प्रयासों से लॉकडाउन प्रभावी होता नजर आ रहा है। हालांकि कुछ नासमझ ऐसे भी हैं जो अपने साथ अपने परिजनों की जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ऐसे लोगों को समझाइश के साथ-साथ सबक भी सिखा रही है। गंगाशहर के ज्यादातर प्रमुख चौक-चौराहों पर पसरे सन्नाटे और पुलिस भी मुस्तैदी से समझाइश भी कर रही है साथ में सख्ताई भी कर रही है।11 बजे के साथ ही चारो तरफ सायरन की आवाज के साथ ही पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा रहा।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर।उपनगर गंगाशहर सन्नाटे के साये में शहर के चौक-चौराहा पर पुलिस की सख्ती से आमजन को राहत दिलाने के हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।
हमारे रिपोर्ट शिव कुमार ने बताया लोक डाउन की पालना कराते हुए पुलिस प्रशासन थाना अधिकारी रानी दान उज्जवल सीआई अपनी टीम के साथ अलर्ट मोड़ नज़र आए चौकस है पुलिस, प्रभावी दिख रहा लॉकडाउन कुछ दिनों की है परेशानी,फिर हालात सामान्य होने की सम्भावना है। बतादे बीकानेर में दस मई सुबह पांच बजे से प्रदेश में शुरू हुआ लॉकडाउन प्रभावी नजर आ रहा है। लॉकडाउन में शहर के चौक-चौराहे सन्नाटे के साए में नजर आ रहे हैं। हालांकि इन चौराहों पर पुलिस पूरी तरह से चौकस है।
इसे कोरोना का खौफ कहें या लोगों की समझदारी, लेकिन हकीकत ये है कि 10 मई से प्रदेश भर में लगा लॉकडाउन प्रभावी नजर आने लगा है। बाजारों सहित शहर की प्रमुख सड़कें, चौक-चौराहे सन्नाटे के साए में दिखाई दे रहे हैं। आवश्यक कार्य से और अनुमत श्रेणी में आने वाले सड़कों पर निकले लोगों को रोक कर पुलिस पूछताछ भी कर रही है।
बेवजह बाहर निकले, कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस चालान भी कर रही है। इन सभी प्रयासों से लॉकडाउन प्रभावी होता नजर आ रहा है। हालांकि कुछ नासमझ ऐसे भी हैं जो अपने साथ अपने परिजनों की जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ऐसे लोगों को समझाइश के साथ-साथ सबक भी सिखा रही है। गंगाशहर के ज्यादातर प्रमुख चौक-चौराहों पर पसरे सन्नाटे और पुलिस भी मुस्तैदी से समझाइश भी कर रही है साथ में सख्ताई भी कर रही है।11 बजे के साथ ही चारो तरफ सायरन की आवाज के साथ ही पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा रहा।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com