24 November 2022 05:06 PM
जोग संजोग टाइम्स,
करंट के चपेट में आने एक व्यक्ति की मौत हो गई । घटना नौरंगदेसर की है । सूचना मिलने पर नापासर थाने के हेड कांस्टेबल सुरजाराम मौके पर पहुंचे । उन्होंने बताया कि मृतक नौरंदेसर निवासी अखाराम है । जिसकी करंट लगने से मृत्यु हो गई । फिलहाल शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है ।
जोग संजोग टाइम्स,
करंट के चपेट में आने एक व्यक्ति की मौत हो गई । घटना नौरंगदेसर की है । सूचना मिलने पर नापासर थाने के हेड कांस्टेबल सुरजाराम मौके पर पहुंचे । उन्होंने बताया कि मृतक नौरंदेसर निवासी अखाराम है । जिसकी करंट लगने से मृत्यु हो गई । फिलहाल शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है ।
RELATED ARTICLES
10 July 2023 10:23 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com