01 November 2021 09:07 AM
बीकानेर - बीकानेर पुलिस ने एसपी योगेश यादव के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या और लूट जैसे 27 प्रकरणों में वांछित हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार किया, जानकारी में सामने आया कि बीकानेर पुलिस में डीएसटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हार्डकोर अपराधी नोखा के हरिराम उर्फ हरिया पलाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, हरिया के नाम 27 लूट डकैती और हत्या के प्रकरण बीकानेर चूरू और जोधपुर में दर्ज है हरिया राजस्थान के टॉप 25 बदमाशों में शामिल है जिसके ऊपर इनाम भी है इस कार्रवाई को पुलिस महकमे के सुभाष बिजारणिया देशनोक थाना प्रभारी संजय सिंह वह डीएसटी के दीपक यादव सहित सभी ने एसपी योगेश यादव के निर्देशन में अंजाम दिया और अपराधी को पकड़ लिया।
बीकानेर - बीकानेर पुलिस ने एसपी योगेश यादव के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या और लूट जैसे 27 प्रकरणों में वांछित हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार किया, जानकारी में सामने आया कि बीकानेर पुलिस में डीएसटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हार्डकोर अपराधी नोखा के हरिराम उर्फ हरिया पलाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, हरिया के नाम 27 लूट डकैती और हत्या के प्रकरण बीकानेर चूरू और जोधपुर में दर्ज है हरिया राजस्थान के टॉप 25 बदमाशों में शामिल है जिसके ऊपर इनाम भी है इस कार्रवाई को पुलिस महकमे के सुभाष बिजारणिया देशनोक थाना प्रभारी संजय सिंह वह डीएसटी के दीपक यादव सहित सभी ने एसपी योगेश यादव के निर्देशन में अंजाम दिया और अपराधी को पकड़ लिया।
RELATED ARTICLES
28 March 2023 01:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com