16 February 2024 09:55 AM
नई ज़िला कलेक्टर श्रीमती नमृता वृष्णि ने सर्किट हाउस में ही किया पदभार ग्रहण*
*10.21 pmपर किया पदभार ग्रहण*
*एसीइओ समेत अन्य अधिकारी भी रहे मौजूद*
बीकानेर, जिले की नई कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बुधवार को बीकानेर जिला कलक्टर का पदभार ग्रहण कर लिया। श्रीमती वृष्णि ने सर्किट हाउस में 10.21 pm पर पदभार ग्रहण किया। इससे पहले श्रीमती वृष्णि के सर्किट हाउस पहुंचने पर उनका सहायक कलक्टर प्रशिक्षु आईएएस यक्ष चौधरी, एडीएम सिटी कपिल यादव, एडीएम प्रशासन श्रीमती प्रतिभा देवठिया, एसडीएम पवन कुमार ने बुके देकर स्वागत किया। जिला कलक्टर ने सर्किट हाउस में अधिकारियों से जिले के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
गौरतलब है कि 2013 बैच की आईएएस श्रीमती वृष्णि इससे पूर्व जालोर जिला कलक्टर रह चुकी है। साथ ही सहायक कलक्टर जयपुर,एसडीएम गिरवा ( उदयपुर), सीईओ जिला परिषद बीकानेर, सीईओ जिला परिषद डूंगरपुर, सीईओ जिला परिषद चित्तौड़गढ़,रेवेन्यू बोर्ड अजमेर में रजिस्ट्रार, स्टेट हेल्थ एसोरेंस एजेंसी जयपुर में ज्याइंट सीईओ, वित्त विभाग में संयुक्त सचिव भी रह चुकी हैं।
नई ज़िला कलेक्टर श्रीमती नमृता वृष्णि ने सर्किट हाउस में ही किया पदभार ग्रहण
10.21 pmपर किया पदभार ग्रहण
एसीइओ समेत अन्य अधिकारी भी रहे मौजूद
बीकानेर, जिले की नई कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बुधवार को बीकानेर जिला कलक्टर का पदभार ग्रहण कर लिया। श्रीमती वृष्णि ने सर्किट हाउस में 10.21 pm पर पदभार ग्रहण किया। इससे पहले श्रीमती वृष्णि के सर्किट हाउस पहुंचने पर उनका सहायक कलक्टर प्रशिक्षु आईएएस यक्ष चौधरी, एडीएम सिटी कपिल यादव, एडीएम प्रशासन श्रीमती प्रतिभा देवठिया, एसडीएम पवन कुमार ने बुके देकर स्वागत किया। जिला कलक्टर ने सर्किट हाउस में अधिकारियों से जिले के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
गौरतलब है कि 2013 बैच की आईएएस श्रीमती वृष्णि इससे पूर्व जालोर जिला कलक्टर रह चुकी है। साथ ही सहायक कलक्टर जयपुर,एसडीएम गिरवा ( उदयपुर), सीईओ जिला परिषद बीकानेर, सीईओ जिला परिषद डूंगरपुर, सीईओ जिला परिषद चित्तौड़गढ़,रेवेन्यू बोर्ड अजमेर में रजिस्ट्रार, स्टेट हेल्थ एसोरेंस एजेंसी जयपुर में ज्याइंट सीईओ, वित्त विभाग में संयुक्त सचिव भी रह चुकी हैं।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com