26 February 2024 08:01 PM
बीकानेर के मुक्ता प्रसाद थाने में किशन लाल ज्वैलर्स के प्रोपराइटर व गणेश दान चरण के खिलाफ ताला तोड़ने का मुकदमा दर्ज पढे पूरी खबर
बीकानेर के मुक्ता प्रसाद कॉलोनी थाना में किशनलाल ज्वेलर्स के प्रोपराइटर व सिंथल निवासी गणेश दान चारण के खिलाफ दिनांक 26.2.2024 को मुकदमा नंबर 0078 अंतर्गत धारा 457,380 में दर्ज किया गया है परिवादी डॉ. पूजा मोहता ने अपने सहायक व साथी अधिवक्ता संतोष पवार व अनु मलखट के संयुक्त कार्यालय वाके नथूसर के खसरा नंबर 120,121 में कल्ला पेट्रोल पंप के सामने स्थित कार्यालय का ताला तोड़कर सामान, जरूरी दस्तावेज,फर्नीचर व नगदी ले जाने का मुकदमा दर्ज करवाया है जिसकी जांच मुक्ता प्रसाद थाने में सी. आई.मुकेश कुमार द्वारा की जा रही है उपरोक्त कार्यालय का किरायानामा व पिछले कई वर्षों की रसीद होना भी बताया गया है
बीकानेर के मुक्ता प्रसाद थाने में किशन लाल ज्वैलर्स के प्रोपराइटर व गणेश दान चरण के खिलाफ ताला तोड़ने का मुकदमा दर्ज पढे पूरी खबर
बीकानेर के मुक्ता प्रसाद कॉलोनी थाना में किशनलाल ज्वेलर्स के प्रोपराइटर व सिंथल निवासी गणेश दान चारण के खिलाफ दिनांक 26.2.2024 को मुकदमा नंबर 0078 अंतर्गत धारा 457,380 में दर्ज किया गया है परिवादी डॉ. पूजा मोहता ने अपने सहायक व साथी अधिवक्ता संतोष पवार व अनु मलखट के संयुक्त कार्यालय वाके नथूसर के खसरा नंबर 120,121 में कल्ला पेट्रोल पंप के सामने स्थित कार्यालय का ताला तोड़कर सामान, जरूरी दस्तावेज,फर्नीचर व नगदी ले जाने का मुकदमा दर्ज करवाया है जिसकी जांच मुक्ता प्रसाद थाने में सी. आई.मुकेश कुमार द्वारा की जा रही है उपरोक्त कार्यालय का किरायानामा व पिछले कई वर्षों की रसीद होना भी बताया गया है
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com