05 April 2022 04:42 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
बीकानेर जिले का रमणीय स्थल पब्लिक पार्क जहां बीकानेर की जनता के लिए पूर्व जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम के कार्यकाल में एक सेल्फी पॉइंट"आई लव बीकानेर"बनाया गया था। जहां पार्क में घूमने आने वाली पब्लिक अपने परिवार के साथ शाम के समय रंग -बिरंगी रोशनी में सेल्फी अथवा फोटो ले सके। लेकिन इसके बनने के बाद बार - बार समाजकंटको द्वारा इसको क्षतिग्रस्त कर दिया जाता हैं। हाल समय भी यह सेल्फी पॉइंट क्षतिग्रस्त हैं और प्रशासन इसे ठीक करवाने के प्रयास ही नही कर रहा हैं। इस संदर्भ में आज शिव दल के बैनर तले जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देते हुए हेमंत कातेला और एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा ने जिला कलेक्टर महोदय को सेल्फी पॉइंट को बार बार तोड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मुकदमा दर्ज करवाने और सेल्फी पॉइंट को आमजन के लिए जल्द ठीक करवाने की मांग रखी।ज्ञापन देने वालों में शिव दल के अविनाश राठौड़ ,पुखराज नायक , विकास मारू, विक्रम हिन्दू आदि साथी मौजूद रहे
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
बीकानेर जिले का रमणीय स्थल पब्लिक पार्क जहां बीकानेर की जनता के लिए पूर्व जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम के कार्यकाल में एक सेल्फी पॉइंट"आई लव बीकानेर"बनाया गया था। जहां पार्क में घूमने आने वाली पब्लिक अपने परिवार के साथ शाम के समय रंग -बिरंगी रोशनी में सेल्फी अथवा फोटो ले सके। लेकिन इसके बनने के बाद बार - बार समाजकंटको द्वारा इसको क्षतिग्रस्त कर दिया जाता हैं। हाल समय भी यह सेल्फी पॉइंट क्षतिग्रस्त हैं और प्रशासन इसे ठीक करवाने के प्रयास ही नही कर रहा हैं। इस संदर्भ में आज शिव दल के बैनर तले जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देते हुए हेमंत कातेला और एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा ने जिला कलेक्टर महोदय को सेल्फी पॉइंट को बार बार तोड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मुकदमा दर्ज करवाने और सेल्फी पॉइंट को आमजन के लिए जल्द ठीक करवाने की मांग रखी।ज्ञापन देने वालों में शिव दल के अविनाश राठौड़ ,पुखराज नायक , विकास मारू, विक्रम हिन्दू आदि साथी मौजूद रहे
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
23 March 2022 11:42 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com