27 February 2022 04:23 PM
जोग संजोग टाइम्स , बीकानेर -झारखंड से एक अनोखा प्यार का मामला सामने आया है जिसमें युवक ने अपनी मौसी से ही प्यार कर लिया और बात यहां तक पहुंच गई कि दोनों ने शादी कर ली हैरान करने वाली यह घटना झारखंड के चतरा से सामने आई है जहां एक बेटा अपनी मौसी के साथ प्यार कर बैठा यही नहीं मौसी के साथ शादी भी कर ली और अपने पिता का ही साढु बन गया उस युवक का अपनी मौसी के साथ पिछले 1 साल से प्रेम चल रहा था जिसके परिणाम स्वरूप पिछले दिनों शादी के रूप में घटना सामने आई रिश्तो की उलझन की यह अजीब कहानी है इस तरह है
यह है पूरा मामला
झारखंड के चतरा रक्षी गांव के रहने वाले सोनू राणा ने अपनी ही मौसी को जीवन साथी बना लिया और हैदराबाद में प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले सोनू ने मौसी के साथ खेरवा नदी के किनारे शिव मंदिर में शादी कर ली मां की बहन के साथ शादी करने की सूचना जैसे ही सोनू के परिवार वालों और ग्रामीणों को लगी तो सभी आश्चर्यचकित रह गए ग्रामीणों ने इस रिश्ते का विरोध किया तो नव प्रेमी जोड़े के सामने घर से भागने की नौबत तक आ गई घर वालों और ग्रामीणों ने छुपकर दोनों सदर थाना पहुंच गए और वहां जाकर शरण ले ली और पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाया और समझाया लेकिन दोनों के परिजन इस बात का विरोध करते रहे और इस शादी को असामाजिक ही करार दे रहे थे और मान्यता देने से इंकार कर रहे थे पुलिस ने किसी तरह घर वालों को समझाया इसके बाद सभी की मौजूदगी में एक शपथ पत्र भरवा कर प्रेमी जोड़े को घर भिजवाया और पुलिस थाने से जब मौसी बनी दुल्हन को लेकर बेटा घर पहुंचा तो मां का रो रो कर बुरा हाल था पूरा आसमान सिर पर उठा रखा था किसी से अपने बेटे को समझाने की मां गुहार लगा रही थी और कभी अपनी बहन को रिश्तो की मर्यादा समझा रहे थे इधर गांव वाले भी इस अनोखी शादी से हैरानी में पड़ गए। वही दोनों दूसरी तरफ प्रेमी जोड़ा एक दूसरे के साथ जीवन बिताने की बातें कर रहे हैं।
जोग संजोग टाइम्स , बीकानेर -झारखंड से एक अनोखा प्यार का मामला सामने आया है जिसमें युवक ने अपनी मौसी से ही प्यार कर लिया और बात यहां तक पहुंच गई कि दोनों ने शादी कर ली हैरान करने वाली यह घटना झारखंड के चतरा से सामने आई है जहां एक बेटा अपनी मौसी के साथ प्यार कर बैठा यही नहीं मौसी के साथ शादी भी कर ली और अपने पिता का ही साढु बन गया उस युवक का अपनी मौसी के साथ पिछले 1 साल से प्रेम चल रहा था जिसके परिणाम स्वरूप पिछले दिनों शादी के रूप में घटना सामने आई रिश्तो की उलझन की यह अजीब कहानी है इस तरह है
यह है पूरा मामला
झारखंड के चतरा रक्षी गांव के रहने वाले सोनू राणा ने अपनी ही मौसी को जीवन साथी बना लिया और हैदराबाद में प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले सोनू ने मौसी के साथ खेरवा नदी के किनारे शिव मंदिर में शादी कर ली मां की बहन के साथ शादी करने की सूचना जैसे ही सोनू के परिवार वालों और ग्रामीणों को लगी तो सभी आश्चर्यचकित रह गए ग्रामीणों ने इस रिश्ते का विरोध किया तो नव प्रेमी जोड़े के सामने घर से भागने की नौबत तक आ गई घर वालों और ग्रामीणों ने छुपकर दोनों सदर थाना पहुंच गए और वहां जाकर शरण ले ली और पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाया और समझाया लेकिन दोनों के परिजन इस बात का विरोध करते रहे और इस शादी को असामाजिक ही करार दे रहे थे और मान्यता देने से इंकार कर रहे थे पुलिस ने किसी तरह घर वालों को समझाया इसके बाद सभी की मौजूदगी में एक शपथ पत्र भरवा कर प्रेमी जोड़े को घर भिजवाया और पुलिस थाने से जब मौसी बनी दुल्हन को लेकर बेटा घर पहुंचा तो मां का रो रो कर बुरा हाल था पूरा आसमान सिर पर उठा रखा था किसी से अपने बेटे को समझाने की मां गुहार लगा रही थी और कभी अपनी बहन को रिश्तो की मर्यादा समझा रहे थे इधर गांव वाले भी इस अनोखी शादी से हैरानी में पड़ गए। वही दोनों दूसरी तरफ प्रेमी जोड़ा एक दूसरे के साथ जीवन बिताने की बातें कर रहे हैं।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com