03 November 2022 02:58 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर में दिल्ली व जयपुर से इन्कमटैक्स के अधिकारियों की बड़ी कार्रवाई से खलबली। बीकानेर व गंगाशहर, नोखा में करवाई। व्यापारियों के दस्तावेजों की सघन जाँच। कार्रवाई जारी। जल्द सामने आएगा पूरा ब्यौरा। मिली जानकारी के अनुसार नोखा के झंवर ग्रुप के निवास, फैक्ट्री, कोल्ड स्टोर और रिको क्षेत्र पर IT की कार्रवाई जारी। वहां इनकम टैक्स की करीब 2 दर्जन गाड़ियां मौक़े पर मौजूद है। जानकारी के अनुसार कोरोना काल में दालों की थी सप्लाई, काफी समय से इनकम टैक्स विभाग की नजर में था झंवर ग्रुप।इसके अलावा नोखा में भाजपा नेता श्रीनिवास झंवर, हनुमान झंवर और लाला झंवर के घर और प्रतिष्ठानों पर चल रही है कार्यवाही। जल्द ही बड़े नाम आएंगे सामने।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर में दिल्ली व जयपुर से इन्कमटैक्स के अधिकारियों की बड़ी कार्रवाई से खलबली। बीकानेर व गंगाशहर, नोखा में करवाई। व्यापारियों के दस्तावेजों की सघन जाँच। कार्रवाई जारी। जल्द सामने आएगा पूरा ब्यौरा। मिली जानकारी के अनुसार नोखा के झंवर ग्रुप के निवास, फैक्ट्री, कोल्ड स्टोर और रिको क्षेत्र पर IT की कार्रवाई जारी। वहां इनकम टैक्स की करीब 2 दर्जन गाड़ियां मौक़े पर मौजूद है। जानकारी के अनुसार कोरोना काल में दालों की थी सप्लाई, काफी समय से इनकम टैक्स विभाग की नजर में था झंवर ग्रुप।इसके अलावा नोखा में भाजपा नेता श्रीनिवास झंवर, हनुमान झंवर और लाला झंवर के घर और प्रतिष्ठानों पर चल रही है कार्यवाही। जल्द ही बड़े नाम आएंगे सामने।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com