19 November 2022 05:04 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी जी की जयंती पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गंगाशर स्थित इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम जिला उपाध्यक्ष दिलीप बांठिया की अध्यक्षता में आयोजित हुआ |* पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दिलीप बांठिया ने कहा कि आज हम सभी उस महान व्यक्तित्व का जन्मदिवस मना रहे है जिनका नाम पूरे विश्व में आयरन लेडी के नाम से मशहुर है जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी जान की बाजी लगाने से भी परहेज नहीं किया अग्रेजो की गुलामी से आज़ादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के साथ आज़ादी के आंदोलन में बाल सेना बनाकर सहयोग किया इंदिरा जी का अविस्मरणीय योगदान आज़ादी से लेकर बाद में देश को एक नई दिशा देनेवाला साबित हुआ| बैंको का राष्ट्रीयकरण करके इंदिरा जी ने सबको एक कड़ी के रूप में जोड़ने का कार्य किया|जिला उपाध्यक्ष हजारी मल देवड़ा ने कहा कि गरीबी हटाने के लिए जहां योजनाओं को मूर्त रूप दिया वही किसानों और बेरोजगारों के लिए कमाई के साधन उपलब्ध करवाए राजस्थान में नहर का काम अटक गया था लेकिन इंदिरा जी ने करोड़ो रूपये का अनुदान देकर राजस्थान में नहर का काम चालू किया और किसानों के खेतों में हरियाली लहराने लगी इसी कारण बाद में इस नहर को इंदिरा गांधी नहर का नाम दिया गया|शहर कांग्रेस प्रवक्ता नितिन वत्सस ने जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित कांग्रेसजनों से आह्वान किया कि वे इनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश को वर्तमान हालात से उबार कर टूटने से कैसे बचाये जाए इस पर काम करे तभी इनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी| नितिन वत्सस ने कहा कि देश की जंगे आज़ादी में और उसके बाद इस देश को एक लड़ी के रूप में पिरोने के लिए श्रीमती इंदिरा गांधी जी को सदैव याद किया जाएगा जिनको कभी मोम की गुड़िया कहकर चिढ़ाने वालो को जिस तरह बहादुरी और साहस भरे कार्य करके देश को ही नही सम्पूर्ण विश्व को अपनी काबलियत का कायल बनाया ऐसे महान व्यक्तित्व की आज देश को फिर से जरूरत हैशहर प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया की इस अवसर वरिष्ठ कांग्रेसी सोहन चौधरी,महासचिव विक्की चड्ढा, सचिव विकास तंवर, हाजिर खां, युथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष तोलाराम सियाग, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रियंका गहलोत सोलंकी, निगम उपचुनाव पार्षद प्रत्यासी कस्तूरी देवी तंवर, आशीष गहलोत, अहमद अली भाटी, मनीष जोशी,भीखाराम मेघवाल, मोहन गहलोत, लालाजी नायक,भवर लाल गहलोत, कन्हैयालाल सोनी, प्रदीप बांठिया, गणेश मारू, नंदू मारू,पवन पडिहार, निर्मल गोलछा, सुशील बांठिया, अमित जी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी जी की जयंती पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गंगाशर स्थित इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम जिला उपाध्यक्ष दिलीप बांठिया की अध्यक्षता में आयोजित हुआ |
पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दिलीप बांठिया ने कहा कि आज हम सभी उस महान व्यक्तित्व का जन्मदिवस मना रहे है जिनका नाम पूरे विश्व में आयरन लेडी के नाम से मशहुर है जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी जान की बाजी लगाने से भी परहेज नहीं किया अग्रेजो की गुलामी से आज़ादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के साथ आज़ादी के आंदोलन में बाल सेना बनाकर सहयोग किया इंदिरा जी का अविस्मरणीय योगदान आज़ादी से लेकर बाद में देश को एक नई दिशा देनेवाला साबित हुआ| बैंको का राष्ट्रीयकरण करके इंदिरा जी ने सबको एक कड़ी के रूप में जोड़ने का कार्य किया|जिला उपाध्यक्ष हजारी मल देवड़ा ने कहा कि गरीबी हटाने के लिए जहां योजनाओं को मूर्त रूप दिया वही किसानों और बेरोजगारों के लिए कमाई के साधन उपलब्ध करवाए राजस्थान में नहर का काम अटक गया था लेकिन इंदिरा जी ने करोड़ो रूपये का अनुदान देकर राजस्थान में नहर का काम चालू किया और किसानों के खेतों में हरियाली लहराने लगी इसी कारण बाद में इस नहर को इंदिरा गांधी नहर का नाम दिया गया|शहर कांग्रेस प्रवक्ता नितिन वत्सस ने जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित कांग्रेसजनों से आह्वान किया कि वे इनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश को वर्तमान हालात से उबार कर टूटने से कैसे बचाये जाए इस पर काम करे तभी इनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी| नितिन वत्सस ने कहा कि देश की जंगे आज़ादी में और उसके बाद इस देश को एक लड़ी के रूप में पिरोने के लिए श्रीमती इंदिरा गांधी जी को सदैव याद किया जाएगा जिनको कभी मोम की गुड़िया कहकर चिढ़ाने वालो को जिस तरह बहादुरी और साहस भरे कार्य करके देश को ही नही सम्पूर्ण विश्व को अपनी काबलियत का कायल बनाया ऐसे महान व्यक्तित्व की आज देश को फिर से जरूरत हैशहर प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया की इस अवसर वरिष्ठ कांग्रेसी सोहन चौधरी,महासचिव विक्की चड्ढा, सचिव विकास तंवर, हाजिर खां, युथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष तोलाराम सियाग, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रियंका गहलोत सोलंकी, निगम उपचुनाव पार्षद प्रत्यासी कस्तूरी देवी तंवर, आशीष गहलोत, अहमद अली भाटी, मनीष जोशी,भीखाराम मेघवाल, मोहन गहलोत, लालाजी नायक,भवर लाल गहलोत, कन्हैयालाल सोनी, प्रदीप बांठिया, गणेश मारू, नंदू मारू,पवन पडिहार, निर्मल गोलछा, सुशील बांठिया, अमित जी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com