27 October 2022 05:16 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
दीपावली पर शहर में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर आग लगी। नगर निगम की दमकल गाडि़यों की मदद से आग पर काबू पाया गया। दीपावली पर हुई आतिशबाजी के कारण खुले स्थानों पर पडे़ कचरे, झाडि़यों आदि में आग लगी। आग पर दमकल की मदद से काबू पाया गया। गोलछा मोहल्ला में खड़ी कार में आग लग गई। आग से कार को काफी नुकसान पहुंचा। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। वहीं दाऊजी मंदिर क्षेत्र में बाडे़ में आग लग गई। करमीसर डम्पिंग यार्ड में चार बार आग लगी। गाडि़यों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पंडित पेट्रोल पम्प के पास बाडे में, शीतला गेट मोहता सराय के पास रोड पर कचरे में आग लगी। चौधरी धर्मकांटा जैसलमेर रोड पर बाडे़ में मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में कचरे में सर्वोदय बस्ती क्षेत्र में अरविन्द के मकान में, सर्वोदय बस्ती में बाडे़ में, गंगाशहर ज्ञानदीप स्कूल के पास बाडे़ में, नागणेचीजी मंदिर के पास बाडे़ में, रानी बाजार पुलिया के पास, शिवबाड़ी शिव मंदिर के पीछे खान में आग लगी। आग को दमकल की मदद से बुझाया गया।चार थानों में तैनातनिगम के सहायक अग्निशमन अधिकारी रेवंत सिंह के नेतृत्व में दमकल बेडे की आठ गाडि़यां व तीन दर्जन से अधिक कर्मचारी पूरी रात आग बुझाने में जुटे रहे। दमकल की चार गाडि़या नयाशहर, सिटी कोतवाली, कोटगेट और पुलिस कंट्रोल में तैनात रही। चार गाडि़यों को अग्निशमन केन्द्रों से ऑपरेट किया गया। दीपावली पर रेवंत सिंह, भूरसिंह, जगबीर सिंह, योगेन्द्र अभिषेक चौधरी, सुभाष, प्रदीप, बाबूलाल यादव, राजपाल सिंह, विमल बिनावरा, बाबूदास,रवि खत्री,नारायण सिंह,मंजूर अली, हरि सिंह, रामनारायण सहित निगम अग्निशमन दल के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे रहे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
दीपावली पर शहर में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर आग लगी। नगर निगम की दमकल गाडि़यों की मदद से आग पर काबू पाया गया। दीपावली पर हुई आतिशबाजी के कारण खुले स्थानों पर पडे़ कचरे, झाडि़यों आदि में आग लगी। आग पर दमकल की मदद से काबू पाया गया। गोलछा मोहल्ला में खड़ी कार में आग लग गई। आग से कार को काफी नुकसान पहुंचा। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। वहीं दाऊजी मंदिर क्षेत्र में बाडे़ में आग लग गई। करमीसर डम्पिंग यार्ड में चार बार आग लगी। गाडि़यों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पंडित पेट्रोल पम्प के पास बाडे में, शीतला गेट मोहता सराय के पास रोड पर कचरे में आग लगी। चौधरी धर्मकांटा जैसलमेर रोड पर बाडे़ में मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में कचरे में सर्वोदय बस्ती क्षेत्र में अरविन्द के मकान में, सर्वोदय बस्ती में बाडे़ में, गंगाशहर ज्ञानदीप स्कूल के पास बाडे़ में, नागणेचीजी मंदिर के पास बाडे़ में, रानी बाजार पुलिया के पास, शिवबाड़ी शिव मंदिर के पीछे खान में आग लगी। आग को दमकल की मदद से बुझाया गया।चार थानों में तैनातनिगम के सहायक अग्निशमन अधिकारी रेवंत सिंह के नेतृत्व में दमकल बेडे की आठ गाडि़यां व तीन दर्जन से अधिक कर्मचारी पूरी रात आग बुझाने में जुटे रहे। दमकल की चार गाडि़या नयाशहर, सिटी कोतवाली, कोटगेट और पुलिस कंट्रोल में तैनात रही। चार गाडि़यों को अग्निशमन केन्द्रों से ऑपरेट किया गया। दीपावली पर रेवंत सिंह, भूरसिंह, जगबीर सिंह, योगेन्द्र अभिषेक चौधरी, सुभाष, प्रदीप, बाबूलाल यादव, राजपाल सिंह, विमल बिनावरा, बाबूदास,रवि खत्री,नारायण सिंह,मंजूर अली, हरि सिंह, रामनारायण सहित निगम अग्निशमन दल के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे रहे।
RELATED ARTICLES
18 April 2022 12:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com