20 September 2022 12:33 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीएसएफ केंपस बीकानेर ने आज बावा( बीएसएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन ) का 30 वा स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया । ज्ञात रहे बावा बीएसएफ की एक कल्याणकारी संस्था है जो कि बीएसएफ के जवानों की पत्नीयो द्वारा संचालित की जाती है इस संस्था द्वारा बीएसएफ जवानों के परिवार कल्याण महिला उत्थान व बच्चों के कल्याण हेतु कई परियोजनाएं चलाई जाती हैं साथ ही साथ बच्चों के कल्याण हेतु बावा संस्था अंकुर स्कूल का संचालन कर रही है बीएसएफ बीकानेर बावा अध्यक्षा श्रीमती अंबिका राठौर ने बताया बीएसएफ के जवान हमेशा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देश की सुरक्षा हेतु तैनात रहते हैं उनके परिवार की महिलाओं व बच्चों का खयाल रखने हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं सुचारू रूप से संचालन करने हेतु 18.09.1992 को बावा संस्था की स्थापना की गई ।
1992 से आज तक लगातार 30 वर्षों से बावा संस्था बीएसएफ के परिवार हेतु अनेक कल्याणकारी परियोजनाओं का संचालन कर रही है।
श्रीमती राठौड़ ने यह भी बताया कि आज की स्थापना दिवस में क्षेत्रीय मुख्यालय , 124 बटालियन 1066 तोपखाना रेजीमेंट के जवानों के परिवार की महिलाएं बच्चे ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बावा सदस्यों द्वारा बीएसएफ के सेवानिवृत्त कार्मिकों की पत्नियों को बुलाकर स्वागत किया और साथ-साथ उनको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के कुशल संचालन मे वन्दना शुक्ला, किर्ती शेखावत व संजना धनकर का विशेष योगदान रहा ।
जोग संजोग टाइम्स,
बीएसएफ केंपस बीकानेर ने आज बावा( बीएसएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन ) का 30 वा स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया । ज्ञात रहे बावा बीएसएफ की एक कल्याणकारी संस्था है जो कि बीएसएफ के जवानों की पत्नीयो द्वारा संचालित की जाती है इस संस्था द्वारा बीएसएफ जवानों के परिवार कल्याण महिला उत्थान व बच्चों के कल्याण हेतु कई परियोजनाएं चलाई जाती हैं साथ ही साथ बच्चों के कल्याण हेतु बावा संस्था अंकुर स्कूल का संचालन कर रही है बीएसएफ बीकानेर बावा अध्यक्षा श्रीमती अंबिका राठौर ने बताया बीएसएफ के जवान हमेशा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देश की सुरक्षा हेतु तैनात रहते हैं उनके परिवार की महिलाओं व बच्चों का खयाल रखने हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं सुचारू रूप से संचालन करने हेतु 18.09.1992 को बावा संस्था की स्थापना की गई ।
1992 से आज तक लगातार 30 वर्षों से बावा संस्था बीएसएफ के परिवार हेतु अनेक कल्याणकारी परियोजनाओं का संचालन कर रही है।
श्रीमती राठौड़ ने यह भी बताया कि आज की स्थापना दिवस में क्षेत्रीय मुख्यालय , 124 बटालियन 1066 तोपखाना रेजीमेंट के जवानों के परिवार की महिलाएं बच्चे ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बावा सदस्यों द्वारा बीएसएफ के सेवानिवृत्त कार्मिकों की पत्नियों को बुलाकर स्वागत किया और साथ-साथ उनको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के कुशल संचालन मे वन्दना शुक्ला, किर्ती शेखावत व संजना धनकर का विशेष योगदान रहा ।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com