11 July 2023 07:14 PM
जोग संजोग टाइम्स,
चक 6 जेएमडी, 30 आरडी पुलिया ग्राम पंचायत खारा स्थित शिव मंदिर प्रांगण में श्री कुम्हार महासभा बीकानेर के तत्वाधान में भाजपा ओबीसी मोर्चा नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गेदर का स्वागत-सत्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मूलाराम भोभरिया ने की वहीं कार्यक्रम में अतिथि के रूप में खारा सरपंच भैरू सिंह सिसोदिया, भाजपा मंडल महामंत्री बीछवाल लक्ष्मणराम गुरिया, जिला परिषद प्रतिनिधि एडवोकेट श्रवण कुमार मंगलाव, भाजपा ओबीसी मोर्चा शहर जिला अध्यक्ष बीकानेर राजाराम सिगड़, श्री कुम्हार महासभा पूर्व अध्यक्ष पप्पूजी लखेसर, पूर्व माटी कला बोर्ड सदस्य सोहनलाल प्रजापत उपस्थित हुए। *इस अवसर पर श्री कुम्हार महासभा कार्यकारिणी सहित ग्रामीणो ने विशिष्ट अतिथि चंपालाल गेदर व आए अतिथियों को साफा,शाल व माला पहनाकर स्वागत-सत्कार किया। इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा शहर जिला बीकानेर अध्यक्ष राजाराम ने कहा कि प्रदेश व राष्ट्रीय भाजपा नेतृत्व ने चंपालाल गेदर जैसे कर्मठ व ईमानदार व्यक्तित्व को भाजपा ओबीसी मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया। इससे कुम्हार समाज सहित सभी 36 कौम को लाभ मिलेगा। कुम्हार समाज के वक्ताओं ने कहा की समाज के प्रतिभावान व्यक्तित्व चंपालाल गेदर को यह दायित्व देकर समाज का मान बढ़ाया गया है। मुख्य अतिथि नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गेदर ने अपने उद्बोधन में सभी 36 कौम को साथ लेकर उनके उत्थान व विकास हेतु सदा कार्य करने की बात कही।* श्री कुम्हार महासभा बीकानेर जिला अध्यक्ष रामलाल भोभरिया ने भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष पद पर चंपालाल गेदर को नियुक्त कर समाज का मान बढ़ाने व कुम्हार समाज को प्रतिनिधित्व देने के लिए भाजपा प्रदेश नेतृत्व व राष्ट्रीय नेतृत्व का धन्यवाद। इस अवसर पर ग्राम पंचायत खारा सरपंच भैरूसिंह सिसोदिया ने ग्रामीणों की मांग पर 30 आरडी पुलिया स्थित शिव मंदिर प्रांगण में सीसी ब्लॉक चौक निर्माण हेतु 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। श्री कुम्हार महासभा बीकानेर के वरिष्ठ प्रवक्ता दिनेश संवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में हरीराम बोरावड, अशोक माली, गजे सिंह,कानाराम भुटिया, लालजी स्वामी,पूसाराम, बालूराम,भंवरलाल,किशोर, बाबूलाल, रामदेव,कल्याण सिंह,नाथूराम सुथार, महावीर महाराज ,मलकीत सिंह, डालूराम हटिला, गिरधारी राम, भंवरलाल मांगर सहित भारी संख्या में आमजन व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
जोग संजोग टाइम्स,
चक 6 जेएमडी, 30 आरडी पुलिया ग्राम पंचायत खारा स्थित शिव मंदिर प्रांगण में श्री कुम्हार महासभा बीकानेर के तत्वाधान में भाजपा ओबीसी मोर्चा नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गेदर का स्वागत-सत्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मूलाराम भोभरिया ने की वहीं कार्यक्रम में अतिथि के रूप में खारा सरपंच भैरू सिंह सिसोदिया, भाजपा मंडल महामंत्री बीछवाल लक्ष्मणराम गुरिया, जिला परिषद प्रतिनिधि एडवोकेट श्रवण कुमार मंगलाव, भाजपा ओबीसी मोर्चा शहर जिला अध्यक्ष बीकानेर राजाराम सिगड़, श्री कुम्हार महासभा पूर्व अध्यक्ष पप्पूजी लखेसर, पूर्व माटी कला बोर्ड सदस्य सोहनलाल प्रजापत उपस्थित हुए।
इस अवसर पर श्री कुम्हार महासभा कार्यकारिणी सहित ग्रामीणो ने विशिष्ट अतिथि चंपालाल गेदर व आए अतिथियों को साफा,शाल व माला पहनाकर स्वागत-सत्कार किया। इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा शहर जिला बीकानेर अध्यक्ष राजाराम ने कहा कि प्रदेश व राष्ट्रीय भाजपा नेतृत्व ने चंपालाल गेदर जैसे कर्मठ व ईमानदार व्यक्तित्व को भाजपा ओबीसी मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया। इससे कुम्हार समाज सहित सभी 36 कौम को लाभ मिलेगा। कुम्हार समाज के वक्ताओं ने कहा की समाज के प्रतिभावान व्यक्तित्व चंपालाल गेदर को यह दायित्व देकर समाज का मान बढ़ाया गया है। मुख्य अतिथि नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गेदर ने अपने उद्बोधन में सभी 36 कौम को साथ लेकर उनके उत्थान व विकास हेतु सदा कार्य करने की बात कही।
श्री कुम्हार महासभा बीकानेर जिला अध्यक्ष रामलाल भोभरिया ने भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष पद पर चंपालाल गेदर को नियुक्त कर समाज का मान बढ़ाने व कुम्हार समाज को प्रतिनिधित्व देने के लिए भाजपा प्रदेश नेतृत्व व राष्ट्रीय नेतृत्व का धन्यवाद। इस अवसर पर ग्राम पंचायत खारा सरपंच भैरूसिंह सिसोदिया ने ग्रामीणों की मांग पर 30 आरडी पुलिया स्थित शिव मंदिर प्रांगण में सीसी ब्लॉक चौक निर्माण हेतु 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। श्री कुम्हार महासभा बीकानेर के वरिष्ठ प्रवक्ता दिनेश संवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में हरीराम बोरावड, अशोक माली, गजे सिंह,कानाराम भुटिया, लालजी स्वामी,पूसाराम, बालूराम,भंवरलाल,किशोर, बाबूलाल, रामदेव,कल्याण सिंह,नाथूराम सुथार, महावीर महाराज ,मलकीत सिंह, डालूराम हटिला, गिरधारी राम, भंवरलाल मांगर सहित भारी संख्या में आमजन व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com