19 February 2023 08:53 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,बीएसएफ मुख्यालय द्वारा दो दिवसीय इंटर फ्रंटियर बीएसएफ गोल्फ टूर्नामेंट 2022- 23 रायपुर में आयोजित किया गया। इसमें बीएसएफ के सभी फ्रंटियर मुख्यालय व बल मुख्यालय के 37 खिलाङीयो ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट में बीकानेर बीएसएफ के डीआईजी श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौङ बेस्ट गोल्फर चुने गए साथ ही श्री राठौङ व श्री आलोक शुक्ला की टीम ने फ्रंटियर राजस्थान को सभी फ्रंटियर मे पहला स्थान दिलवाया।
ज्ञात रहे की हाल ही में श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौङ ने वर्ल्ड पुलिस गेम में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्फ में एक स्वर्ण पदक तीन रजत पदक जीतकर रटरेंडम, नीदरलैंड में जीत का परचम फहराते हुए तिरंगा लहराया था।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,बीएसएफ मुख्यालय द्वारा दो दिवसीय इंटर फ्रंटियर बीएसएफ गोल्फ टूर्नामेंट 2022- 23 रायपुर में आयोजित किया गया। इसमें बीएसएफ के सभी फ्रंटियर मुख्यालय व बल मुख्यालय के 37 खिलाङीयो ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट में बीकानेर बीएसएफ के डीआईजी श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौङ बेस्ट गोल्फर चुने गए साथ ही श्री राठौङ व श्री आलोक शुक्ला की टीम ने फ्रंटियर राजस्थान को सभी फ्रंटियर मे पहला स्थान दिलवाया।
ज्ञात रहे की हाल ही में श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौङ ने वर्ल्ड पुलिस गेम में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्फ में एक स्वर्ण पदक तीन रजत पदक जीतकर रटरेंडम, नीदरलैंड में जीत का परचम फहराते हुए तिरंगा लहराया था।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com