22 June 2021 10:22 AM
अवैध हथकढ़ शराब तस्कर गिरफ्तार
पुलिस थाना नोखा की प्रभावी कार्यवाही। अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई कार्यवाही । आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज ।
आरोपी से प्रकरण के सबंध में गहन अनुसंधान जारी । महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज श्री प्रफुल्ल कुमार आईपीएस, श्री शेलैन्द्रसिंह इन्दौलिया आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार, श्री सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व श्री नेमसिंह चौहान आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में श्री ईश्वरप्रसाद पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी नोखा के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री भोलाराम उप निरीक्षक मय टीम द्वारा दिनांक 09.06.2021 को रोही खिंचियासर में मूलसिंह पुत्र सवाईसिंह राजपूत के खेत में बनी ढाणी के पीछे बाडा में से कुल चार प्लास्टीक के जरिकनों में कुल 135 लीटर अवैध हथकड शराब बरामद की गई तथा अभियुक्त मूलसिंह मौका से फरार हो गया था। आज दिनांक 21.06. 2021 को श्री भोलाराम उप निरीक्षक मय टीम द्वारा अभियुक्त मूलसिंह पुत्र सवाईसिंह जाति राजपूत उम्र 40 वर्ष निवासी धुपालिया को रायसर फाटक नोखा से गिरफतार किया गया है।
ये है पुलिस टीम :
श्री भोलाराम उप निरीक्षक, श्री जयप्रकाश हैडकानि 127, श्री कैलाश कानि 2177
अवैध हथकढ़ शराब तस्कर गिरफ्तार
पुलिस थाना नोखा की प्रभावी कार्यवाही। अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई कार्यवाही । आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज ।
आरोपी से प्रकरण के सबंध में गहन अनुसंधान जारी । महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज श्री प्रफुल्ल कुमार आईपीएस, श्री शेलैन्द्रसिंह इन्दौलिया आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार, श्री सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व श्री नेमसिंह चौहान आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में श्री ईश्वरप्रसाद पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी नोखा के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री भोलाराम उप निरीक्षक मय टीम द्वारा दिनांक 09.06.2021 को रोही खिंचियासर में मूलसिंह पुत्र सवाईसिंह राजपूत के खेत में बनी ढाणी के पीछे बाडा में से कुल चार प्लास्टीक के जरिकनों में कुल 135 लीटर अवैध हथकड शराब बरामद की गई तथा अभियुक्त मूलसिंह मौका से फरार हो गया था। आज दिनांक 21.06. 2021 को श्री भोलाराम उप निरीक्षक मय टीम द्वारा अभियुक्त मूलसिंह पुत्र सवाईसिंह जाति राजपूत उम्र 40 वर्ष निवासी धुपालिया को रायसर फाटक नोखा से गिरफतार किया गया है।
ये है पुलिस टीम :
श्री भोलाराम उप निरीक्षक, श्री जयप्रकाश हैडकानि 127, श्री कैलाश कानि 2177
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com