09 July 2024 12:17 PM
बीकानेर-पीबीएम अस्पताल के सी वार्ड में बने टॉयलेट में सोमवार देर रात छत की पट्टियां गिरने से एकबारगी मरीजों और उनके परिजनों में दशहत फैल गई। हालांकि राहत इस बात की रही के हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि सोमवार रात दस बजे के करीब सी वार्ड में बने टॉयलेट की पट्टियां अचानक भरभरा कर गिर पड़ी। गनीमत है के हादसे के समय कोई भी वहां मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।
पट्टियां गिरने के कारण हुए धमाके की वजह से एकबारगी सी और आसपास के वार्डों में दहशत फैल गई। मरीजों के परिजन और स्टाफ के सदस्य दौड़ कर पहुंचे तो हादसे का पता चला। हादसे के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पीबीएम अधीक्षक ने सुरक्षा गार्ड्स को वहां पाबंद किया साथ ही इस टॉयलेट के ठीक निचे बने एफ वार्ड के टॉयलेट को भी एक बार सुरक्षा की दृष्टि से अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
बीकानेर-पीबीएम अस्पताल के सी वार्ड में बने टॉयलेट में सोमवार देर रात छत की पट्टियां गिरने से एकबारगी मरीजों और उनके परिजनों में दशहत फैल गई। हालांकि राहत इस बात की रही के हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि सोमवार रात दस बजे के करीब सी वार्ड में बने टॉयलेट की पट्टियां अचानक भरभरा कर गिर पड़ी। गनीमत है के हादसे के समय कोई भी वहां मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।
पट्टियां गिरने के कारण हुए धमाके की वजह से एकबारगी सी और आसपास के वार्डों में दहशत फैल गई। मरीजों के परिजन और स्टाफ के सदस्य दौड़ कर पहुंचे तो हादसे का पता चला। हादसे के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पीबीएम अधीक्षक ने सुरक्षा गार्ड्स को वहां पाबंद किया साथ ही इस टॉयलेट के ठीक निचे बने एफ वार्ड के टॉयलेट को भी एक बार सुरक्षा की दृष्टि से अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com