27 February 2023 12:15 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
आत्महत्या की हैरान करने वाली खबर राजस्थान के जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र स्थित डांगियावास थाना क्षेत्र के बावरला गांव से सामने आई है ।
जहां रहने वाले दीपाराम और उसकी पत्नी सुगना देवी का पूरा घटनाक्रम है 70 साल के दीपाराम ने अपनी पत्नी की जघन्य हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली और जिस घर में दोनों रहते थे उस घर की दीवार पर कोयले से लिख दिया कि इस घर को गोशाला के लिए दान देना अगर किसी ने बेचने की कोशिश की तो उसका सत्यानाश हो जाएगा।
पूरे मामले को लेकर डांगियावास थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टल विभाग से रिटायर होने वाले दीपाराम की उम्र 70 साल थी वह पिछले कुछ समय से शरीर से एक हिस्से में लकवा ग्रस्त हो गए थे उनकी पत्नी सुगना देवी जिसकी उम्र 68 साल थी वह दोनों कान से सुन नहीं सकती थी कुछ दिन पहले एक पैर में फैक्चर भी हो गया था इस कारण उसने बेड से उठना ही बंद कर दिया था पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि सुगना देवी तेज तेज चिल्लाती थी क्योंकि उन्हें सुनाई नहीं देता था तो उन्हें लगता था कि तेज चिल्लाने से ही लोगों को सुनाई देगा इसी कारण आए दिल पति और पत्नी में जोर से झगड़ा भी होता था पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि मरने से कुछ समय पहले दीपाराम ने पड़ोसियों से कहा था कि थोड़ी देर बाद पुलिस बुला ले लेना पड़ोसियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया लेकिन एक पड़ोसी जब दीपाराम और सुगना देवी को संभालने उनके घर गया तो वहां लाशें देखकर दिल दहल गया जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने बताया कि परिवार का कोई रिश्तेदार नहीं है पति-पत्नी का कोई बेटा या बेटी भी नहीं है फिलहाल मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है और घर को लॉक कर दिया है
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
आत्महत्या की हैरान करने वाली खबर राजस्थान के जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र स्थित डांगियावास थाना क्षेत्र के बावरला गांव से सामने आई है ।
जहां रहने वाले दीपाराम और उसकी पत्नी सुगना देवी का पूरा घटनाक्रम है 70 साल के दीपाराम ने अपनी पत्नी की जघन्य हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली और जिस घर में दोनों रहते थे उस घर की दीवार पर कोयले से लिख दिया कि इस घर को गोशाला के लिए दान देना अगर किसी ने बेचने की कोशिश की तो उसका सत्यानाश हो जाएगा।
पूरे मामले को लेकर डांगियावास थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टल विभाग से रिटायर होने वाले दीपाराम की उम्र 70 साल थी वह पिछले कुछ समय से शरीर से एक हिस्से में लकवा ग्रस्त हो गए थे उनकी पत्नी सुगना देवी जिसकी उम्र 68 साल थी वह दोनों कान से सुन नहीं सकती थी कुछ दिन पहले एक पैर में फैक्चर भी हो गया था इस कारण उसने बेड से उठना ही बंद कर दिया था पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि सुगना देवी तेज तेज चिल्लाती थी क्योंकि उन्हें सुनाई नहीं देता था तो उन्हें लगता था कि तेज चिल्लाने से ही लोगों को सुनाई देगा इसी कारण आए दिल पति और पत्नी में जोर से झगड़ा भी होता था पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि मरने से कुछ समय पहले दीपाराम ने पड़ोसियों से कहा था कि थोड़ी देर बाद पुलिस बुला ले लेना पड़ोसियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया लेकिन एक पड़ोसी जब दीपाराम और सुगना देवी को संभालने उनके घर गया तो वहां लाशें देखकर दिल दहल गया जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने बताया कि परिवार का कोई रिश्तेदार नहीं है पति-पत्नी का कोई बेटा या बेटी भी नहीं है फिलहाल मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है और घर को लॉक कर दिया है
RELATED ARTICLES
03 March 2022 04:50 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com