28 May 2022 08:02 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
सूरसागर विधायक से मिले छात्र नेता आचार्यराजस्थानी को प्रदेश में दूसरी भाषा बनाने संबंधी रखी मांगओम पुरोहित कागद संघर्ष समिति के संयोजक तथा छात्र नेता भवानी आचार्य ने शुक्रवार को बीकानेर के सर्किट हाउस में सूररसागर विधायक सूर्यकांता व्यास से चर्चा करते हुए राजस्थानी भाषा को राज्य की दूसरी भाषा बनाने संबंधी ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि राजस्थानी करोड़ों लोगों द्वारा बोली जाने वाली भाषा जिसका लिखित और मौखिक साहित्य प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने आग्रह किया कि भाजपा के सभी विधायक राजस्थानी को प्रदेश में दूसरी भाषा तथा संविधान की आठवीं अनुसूची में इसकी मान्यता के लिए सरकार पर दवाब बनाएं। इस दौरान उन्होंने बीकानेर की साहित्यिक परंपरा के बारे में जानकारी दी।सूरसागर विधायक से मिले छात्र नेता आचार्य ने राजस्थानी को प्रदेश में दूसरी भाषा बनाने संबंधी रखी मांग कागद जी की मेहनत व्यर्थ नही जाने देंगे# छात्र नेता आचार्य
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
सूरसागर विधायक से मिले छात्र नेता आचार्यराजस्थानी को प्रदेश में दूसरी भाषा बनाने संबंधी रखी मांगओम पुरोहित कागद संघर्ष समिति के संयोजक तथा छात्र नेता भवानी आचार्य ने शुक्रवार को बीकानेर के सर्किट हाउस में सूररसागर विधायक सूर्यकांता व्यास से चर्चा करते हुए राजस्थानी भाषा को राज्य की दूसरी भाषा बनाने संबंधी ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि राजस्थानी करोड़ों लोगों द्वारा बोली जाने वाली भाषा जिसका लिखित और मौखिक साहित्य प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने आग्रह किया कि भाजपा के सभी विधायक राजस्थानी को प्रदेश में दूसरी भाषा तथा संविधान की आठवीं अनुसूची में इसकी मान्यता के लिए सरकार पर दवाब बनाएं। इस दौरान उन्होंने बीकानेर की साहित्यिक परंपरा के बारे में जानकारी दी।सूरसागर विधायक से मिले छात्र नेता आचार्य ने राजस्थानी को प्रदेश में दूसरी भाषा बनाने संबंधी रखी मांग कागद जी की मेहनत व्यर्थ नही जाने देंगे# छात्र नेता आचार्य
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com