14 April 2022 09:05 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
भारतीय जनता पार्टी नोखा शहर मंडल द्वारा डॉ बाबा साब अम्बेडकर की जयंती पर अम्बेडकर सर्किल पर कार्यक्रम रखा गया । नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए । विधायक बिश्नोई ने बताया कि अम्बेडकर इस सदी के महान व्यक्ति हुए थे उन्होंने भारत देश को संविधान जैसा महान ग्रंथ दिया और समाज के प्रत्येक व्यक्ति के विकास का ध्यान किया चाहे वो अंतिम छोर पर बैठा हो । साथ मे आज महावीर जयंती भी है उस पर भी जैन समाज को बधाई दी और कहा अम्बेडकर बुद्ध धर्म के अनुयायी थे बुद्ध व महावीर के सिद्धांतों में बहुत समानता है जैन धर्म का मूल सिद्धांत जियो और जीने दो है उसे प्रत्येक व्यक्ति को अपनाना चाइये । नोखा मंडल अध्यक्ष डॉ महेंद्र संचेती ने भी बौद्ध धर्म व जैन धर्म में भिन्नता होते हुए भी समानता है और अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष आसकरण भट्टड , पार्षद जेठूसिंह राजपुरोहित , जांगलू अध्यक्ष रामदयाल मेघवाल पूर्व भाजपा अध्यक्ष मोहन राठी , जगदीश भार्गव शंकरलाल मेघवाल पार्षद राधेश्याम लखोटिया, पार्षद बाबूलाल नायक , पार्षद हन्नी गर्ग , महामंत्री नरेंद्र चौहान , उपाध्यक्ष व कार्यक्रम प्रभारी नरेन्द्र राजपुरोहित , उपाध्यक्ष राम सोनी , कोषाध्यक्ष संदीप चोरड़िया जैन सोसाइटी अध्यक्ष सीकर चंद पींचा युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रिंस शर्मा , हेमंत संधू श्री किशन शर्मा ओम देहड़ु शिव माड़िया रामेश्वर बिश्नोई आदि उपस्थित थे । इससे पूर्व भाजपा नोखा द्वारा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई व मंडल अध्यक्ष डॉ महेंद्र संचेती के नेर्तत्व में अम्बेडकर जयंती पर आयोजित रैली में जैन चौक व हरिजन बस्ती में पुष्प वर्षा की गई ।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
भारतीय जनता पार्टी नोखा शहर मंडल द्वारा डॉ बाबा साब अम्बेडकर की जयंती पर अम्बेडकर सर्किल पर कार्यक्रम रखा गया । नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए । विधायक बिश्नोई ने बताया कि अम्बेडकर इस सदी के महान व्यक्ति हुए थे उन्होंने भारत देश को संविधान जैसा महान ग्रंथ दिया और समाज के प्रत्येक व्यक्ति के विकास का ध्यान किया चाहे वो अंतिम छोर पर बैठा हो । साथ मे आज महावीर जयंती भी है उस पर भी जैन समाज को बधाई दी और कहा अम्बेडकर बुद्ध धर्म के अनुयायी थे बुद्ध व महावीर के सिद्धांतों में बहुत समानता है जैन धर्म का मूल सिद्धांत जियो और जीने दो है उसे प्रत्येक व्यक्ति को अपनाना चाइये । नोखा मंडल अध्यक्ष डॉ महेंद्र संचेती ने भी बौद्ध धर्म व जैन धर्म में भिन्नता होते हुए भी समानता है और अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष आसकरण भट्टड , पार्षद जेठूसिंह राजपुरोहित , जांगलू अध्यक्ष रामदयाल मेघवाल पूर्व भाजपा अध्यक्ष मोहन राठी , जगदीश भार्गव शंकरलाल मेघवाल पार्षद राधेश्याम लखोटिया, पार्षद बाबूलाल नायक , पार्षद हन्नी गर्ग , महामंत्री नरेंद्र चौहान , उपाध्यक्ष व कार्यक्रम प्रभारी नरेन्द्र राजपुरोहित , उपाध्यक्ष राम सोनी , कोषाध्यक्ष संदीप चोरड़िया जैन सोसाइटी अध्यक्ष सीकर चंद पींचा युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रिंस शर्मा , हेमंत संधू श्री किशन शर्मा ओम देहड़ु शिव माड़िया रामेश्वर बिश्नोई आदि उपस्थित थे । इससे पूर्व भाजपा नोखा द्वारा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई व मंडल अध्यक्ष डॉ महेंद्र संचेती के नेर्तत्व में अम्बेडकर जयंती पर आयोजित रैली में जैन चौक व हरिजन बस्ती में पुष्प वर्षा की गई ।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com