26 May 2022 06:47 PM
जोग संजोग टाइम्स,
गर्मी से एक-दो दिन की राहत के बाद नोतपा का असर बीकानेर संभाग के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू जिलों में साफ तौर पर नजर आ रहा है। शनिवार व रविवार को तो इन चारों जिलों में लू के हालात रहेंगे, जबकि बीकानेर संभाग के अलावा जैसलमेर में भी ऐसी ही स्थिति रहेगी। मौसम विभाग की भविष्यवाणी में इन पांच जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
बीकानेर में जहां तापमान 23 मई को चालीस डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया था, वहीं मंगलवार व बुधवार को तापमान एक बार फिर चालीस के आंकड़े को पार कर गया है। 25 मई को बीकानेर में करीब 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास पारा था तो गुरुवार को भी इससे ज्यादा पारा चढ़ गया है। आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होकर 45 डिग्री सेल्सियस का तक हो सकती है। हनुमानगढ़ व जैसलमेर में जहां एक-एक दिन लू रहेगी, वहीं बीकानेर में लगातार दो दिन लू की भविष्यवाणी की गई है।
नौतपा का असर
वैसे तो नोतपा का असर हर कहीं रहता है लेकिन राजस्थान में बीकानेर संभाग पर ही सर्वाधिक असर रहता है। पिछले वर्षों में बीकानेर में ही नोतपा में सबसे ज्यादा तापमान रिकार्ड किया गया है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो बीकानेर का पारा दो जून तक बढ़ते क्रम में रह सकता है। गर्मी से फिलहाल कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।
जोग संजोग टाइम्स,
गर्मी से एक-दो दिन की राहत के बाद नोतपा का असर बीकानेर संभाग के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू जिलों में साफ तौर पर नजर आ रहा है। शनिवार व रविवार को तो इन चारों जिलों में लू के हालात रहेंगे, जबकि बीकानेर संभाग के अलावा जैसलमेर में भी ऐसी ही स्थिति रहेगी। मौसम विभाग की भविष्यवाणी में इन पांच जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
बीकानेर में जहां तापमान 23 मई को चालीस डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया था, वहीं मंगलवार व बुधवार को तापमान एक बार फिर चालीस के आंकड़े को पार कर गया है। 25 मई को बीकानेर में करीब 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास पारा था तो गुरुवार को भी इससे ज्यादा पारा चढ़ गया है। आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होकर 45 डिग्री सेल्सियस का तक हो सकती है। हनुमानगढ़ व जैसलमेर में जहां एक-एक दिन लू रहेगी, वहीं बीकानेर में लगातार दो दिन लू की भविष्यवाणी की गई है।
नौतपा का असर
वैसे तो नोतपा का असर हर कहीं रहता है लेकिन राजस्थान में बीकानेर संभाग पर ही सर्वाधिक असर रहता है। पिछले वर्षों में बीकानेर में ही नोतपा में सबसे ज्यादा तापमान रिकार्ड किया गया है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो बीकानेर का पारा दो जून तक बढ़ते क्रम में रह सकता है। गर्मी से फिलहाल कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com