13 August 2022 04:20 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
हनुमानगढ़ के टिब्बी पुलिस थाना क्षेत्र के गांव नाईवाला से करीब दो महीने पहले लड़की को किडनैप करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। लड़की के पिता ने जहरीली वस्तु खाकर सुसाइड कर लिया। परिजनों का आरोप है कि लड़की को किडनैप करने वाले युवक और उसके परिवार के सदस्यों ने लड़की के पिता को ताने मारे और धमकियां दी थी। इस संबंध में शुक्रवार को टिब्बी पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है।
सूरेवाला चौकी प्रभारी किशोर सिंह ने बताया कि ढाणी 1 एसआरडब्ल्यू, नाईवाला निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसके भाई की लड़की को करीब दो महीने पहले लवप्रीत पुत्र चन्द सिंह मजहबी निवासी ढाणी 1 एसआरडब्ल्यू, नाईवाला भगाकर ले गया था। उसी दिन से लवप्रीत का ताऊ बलविन्द्र सिंह पुत्र बन्सा सिंह, चाचा लखवीर सिंह पुत्र बन्सा सिंह मजहबी आए दिन लड़की को लवप्रीत की ओर से भगाकर ले जाने के लिए ताने मारते थे और धमकी देते थे कि उनकी लड़की को उनके घर के पास उनके सामने ही बसाएंगे। उसके भाई और उन्होंने कई बार इन लोगों को समझाया, लेकिन वे नहीं माने और उसके भाई को ताने और धमकियां देकर परेशान करते रहे।
उसका भाई गुरुवार को चक 1 एसआरडब्ल्यू खेत में दिहाड़ी पर गया। शाम करीब 4 बजे उसका भाई खेत के पास फिरनी के रास्ते पर बेहोश मिला। उसके भाई ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। वे उसे तत्काल हनुमानगढ़ टाउन के जिला अस्पताल लेकर गए। वहां इलाज के दौरान उसके भाई की मौत हो गई। उसके भाई ने लवप्रीत, बलविन्द्र सिंह, लखवीर सिंह आदि के तानों व लड़की को घर के सामने बसाने की धमकियों से तंग-परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने लवप्रीत सिंह, उसके ताऊ व चाचा के खिलाफ सुसाइड के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सूरेवाला चौकी प्रभारी किशोर सिंह कर रहे हैं।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
हनुमानगढ़ के टिब्बी पुलिस थाना क्षेत्र के गांव नाईवाला से करीब दो महीने पहले लड़की को किडनैप करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। लड़की के पिता ने जहरीली वस्तु खाकर सुसाइड कर लिया। परिजनों का आरोप है कि लड़की को किडनैप करने वाले युवक और उसके परिवार के सदस्यों ने लड़की के पिता को ताने मारे और धमकियां दी थी। इस संबंध में शुक्रवार को टिब्बी पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है।
सूरेवाला चौकी प्रभारी किशोर सिंह ने बताया कि ढाणी 1 एसआरडब्ल्यू, नाईवाला निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसके भाई की लड़की को करीब दो महीने पहले लवप्रीत पुत्र चन्द सिंह मजहबी निवासी ढाणी 1 एसआरडब्ल्यू, नाईवाला भगाकर ले गया था। उसी दिन से लवप्रीत का ताऊ बलविन्द्र सिंह पुत्र बन्सा सिंह, चाचा लखवीर सिंह पुत्र बन्सा सिंह मजहबी आए दिन लड़की को लवप्रीत की ओर से भगाकर ले जाने के लिए ताने मारते थे और धमकी देते थे कि उनकी लड़की को उनके घर के पास उनके सामने ही बसाएंगे। उसके भाई और उन्होंने कई बार इन लोगों को समझाया, लेकिन वे नहीं माने और उसके भाई को ताने और धमकियां देकर परेशान करते रहे।
उसका भाई गुरुवार को चक 1 एसआरडब्ल्यू खेत में दिहाड़ी पर गया। शाम करीब 4 बजे उसका भाई खेत के पास फिरनी के रास्ते पर बेहोश मिला। उसके भाई ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। वे उसे तत्काल हनुमानगढ़ टाउन के जिला अस्पताल लेकर गए। वहां इलाज के दौरान उसके भाई की मौत हो गई। उसके भाई ने लवप्रीत, बलविन्द्र सिंह, लखवीर सिंह आदि के तानों व लड़की को घर के सामने बसाने की धमकियों से तंग-परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने लवप्रीत सिंह, उसके ताऊ व चाचा के खिलाफ सुसाइड के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सूरेवाला चौकी प्रभारी किशोर सिंह कर रहे हैं।
RELATED ARTICLES
11 June 2021 08:52 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com