15 March 2022 05:48 PM
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर
बीकानेर में नया पुल शुरू होते ही हादसा:चौबीस घंटे में ही बस और ट्रेलर का हो गया एक्सीडेंट, 25 घायल, 16 PBM रैफर,घायलों में कुछ उदयपुर के
बीकानेर
बीकानेर के देशनोक में सोमवार को ही एक नए पुल की शुरूआत हुई। मंगलवार सुबह यहां से उतर रही बस एक ट्रेलर से भिड़ गई। इस हादसे में 16 जने गंभीर घायल हुए हैं, जबकि कुछ अन्य बस यात्रियों को सामान्य चोट आई है। फिलहाल घायलों को पीबीएम अस्पताल में रैफर किया गया है। बस और ट्रेलर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों में कुछ उदयपुर के निवासी है, जो एक इसी बस में बीकानेर घूमने आए थे।
देशनोक में बने इस नए पुल से लोक परिवहन की बस तेज स्पीड से आ रही थी। इसी दौरान सामने से एक ट्रेलर भी आ रहा था। पुल के पास ही दोनों के बीच भिड़ंत हो गई। बस से ज्यादा नुकसान ट्रेलर को हुआ है, जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस ने इतनी जोर की टक्कर मारी की ट्रेलर पलट गया। इसमें बोरों में सामान भरा हुआ था, इसके बाद ट्रेलर भी पलट गया। बस के आगे का एक तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।
माना जा रहा है कि ड्राइवर साइड से टक्कर लगी है, जिससे बस के केबिन में बैठे करीब आधा दर्जन लोगों के चोट आई है। बस में केबिन के पीछे बैठे लोगों को जोर का झटका लगा लेकिन गंभीर चोट नहीं आई। बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इन्हीं लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला। पुलिस और प्राइवेट कार से लोगों को पीबीएम अस्पताल तक पहुंचाया गया
घटना की जानकारी मिलते ही देशनोक थानाधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में रैफर किया गया है। जहां उनका इलाज शुरू हो गया। अभी तक पांच घायल पीबीएम अस्पताल पहुंच गए हैं।
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर
बीकानेर में नया पुल शुरू होते ही हादसा:चौबीस घंटे में ही बस और ट्रेलर का हो गया एक्सीडेंट, 25 घायल, 16 PBM रैफर,घायलों में कुछ उदयपुर के
बीकानेर
बीकानेर के देशनोक में सोमवार को ही एक नए पुल की शुरूआत हुई। मंगलवार सुबह यहां से उतर रही बस एक ट्रेलर से भिड़ गई। इस हादसे में 16 जने गंभीर घायल हुए हैं, जबकि कुछ अन्य बस यात्रियों को सामान्य चोट आई है। फिलहाल घायलों को पीबीएम अस्पताल में रैफर किया गया है। बस और ट्रेलर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों में कुछ उदयपुर के निवासी है, जो एक इसी बस में बीकानेर घूमने आए थे।
देशनोक में बने इस नए पुल से लोक परिवहन की बस तेज स्पीड से आ रही थी। इसी दौरान सामने से एक ट्रेलर भी आ रहा था। पुल के पास ही दोनों के बीच भिड़ंत हो गई। बस से ज्यादा नुकसान ट्रेलर को हुआ है, जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस ने इतनी जोर की टक्कर मारी की ट्रेलर पलट गया। इसमें बोरों में सामान भरा हुआ था, इसके बाद ट्रेलर भी पलट गया। बस के आगे का एक तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।
माना जा रहा है कि ड्राइवर साइड से टक्कर लगी है, जिससे बस के केबिन में बैठे करीब आधा दर्जन लोगों के चोट आई है। बस में केबिन के पीछे बैठे लोगों को जोर का झटका लगा लेकिन गंभीर चोट नहीं आई। बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इन्हीं लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला। पुलिस और प्राइवेट कार से लोगों को पीबीएम अस्पताल तक पहुंचाया गया
घटना की जानकारी मिलते ही देशनोक थानाधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में रैफर किया गया है। जहां उनका इलाज शुरू हो गया। अभी तक पांच घायल पीबीएम अस्पताल पहुंच गए हैं।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com