01 April 2022 04:23 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार जयपुर। आज एक अप्रैल है और नया फाइनेंशियल ईयर 2022-23 शुरू हो गया है। ये फाइनेंशियल ईयर राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी राहत देने वाला साबित हो सकता है। जहां एक तरफ डोमेस्टिक कंज्यूमर्स को आज से हर महीने 50 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी।
50 यूनिट फ्री मिलेगी बिजली
राजस्थान में फ्री बिजली देने की घोषणा आज से लागू हो रही है। अगले महीने यानी मई में हर घरेलू उपभोक्ता काे 50 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। अगर कोई उपभोक्ता 50 यूनिट तक बिजली एक महीने में उपयोग करता है तो उसे एक भी रुपए बिजली बिल के नहीं देने होंगे।
इससे ज्यादा यूनिट की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक अनुदान भी दिया जाएगा। ये अनुदान शुरुआती 150 यूनिट तक के लिए 3 रुपए, जबकि बाकी के 150 यूनिट पर 2 रुपए का मिलेगा। इस तरह उपभोक्ता को अधिकतम 780 रुपए तक का फायदा होगा।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार जयपुर। आज एक अप्रैल है और नया फाइनेंशियल ईयर 2022-23 शुरू हो गया है। ये फाइनेंशियल ईयर राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी राहत देने वाला साबित हो सकता है। जहां एक तरफ डोमेस्टिक कंज्यूमर्स को आज से हर महीने 50 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी।
50 यूनिट फ्री मिलेगी बिजली
राजस्थान में फ्री बिजली देने की घोषणा आज से लागू हो रही है। अगले महीने यानी मई में हर घरेलू उपभोक्ता काे 50 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। अगर कोई उपभोक्ता 50 यूनिट तक बिजली एक महीने में उपयोग करता है तो उसे एक भी रुपए बिजली बिल के नहीं देने होंगे।
इससे ज्यादा यूनिट की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक अनुदान भी दिया जाएगा। ये अनुदान शुरुआती 150 यूनिट तक के लिए 3 रुपए, जबकि बाकी के 150 यूनिट पर 2 रुपए का मिलेगा। इस तरह उपभोक्ता को अधिकतम 780 रुपए तक का फायदा होगा।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
30 December 2022 05:24 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com