25 March 2022 01:34 PM
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर
जयपुर एयरपोर्ट पर रोज नए-नए तरीके से सोने की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। कस्टम विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दुबई से स्पाइस जेट की फ्लाइट में यहां एक यात्री से 19 लाख का सोना पकड़ लिया। कस्टम आयुक्त राहुल नागरे के निर्देशन पर सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण के नेतृत्व में टीम ने चेकिंग के दौरान उसे पकड़ा। आयुक्त भारत भूषण ने बताया कि यात्री जूतों की सोल में सोना छिपाकर लाया था। सोने को लिक्विड फॉर्म में जूतों में भरा गया था। विभाग के अधिकारियों ने एयरपोर्ट के बाहर जाते वक्त आरोपी को पकड़ लिया, साथ ही सोना लेने आए दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कुछ दिन पहले 30 लाख का सोना पकड़ा
हाल ही में एक यात्री सीट के कुशन के नीचे 30 लाख का सोना छिपाकर लाया था। दुबई से एयर इंडिया की उड़ान से आए यात्री से 99.90 फीसदी शुद्धता वाले 583.20 ग्राम के 30 लाख मूल्य के पांच सोने के बिस्कुट बरामद किए थे। सोना पॉली शीट से लपेटा हुआ था। इसके बाद, जिस सीट के नीचे सोना छुपाया गया था, उस सीट के यात्री की की पहचान आगमन हॉल में यात्रियों के बोर्डिंग पास की जांच करके की गई थी, जिसके बाद आरोपी को रोका गया और हिरासत में लिया गया।
जीभ के नीचे छुपा सोना पकड़ा
बता दें कि हाल में जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दुबई से आए एक यात्री को सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा था, जिसके स्क्रीनिंग मशीन से गुजरने पर मशीन से आवाज नहीं आई और तलाशी लेने पर भी उसके पास कुछ नहीं मिला, जिसके बाद अधिकारियों ने संदिग्ध मानते हुए व्यक्तिगत तलाशी ली तो युवक की जीभ के नीचे सोने के दो बटन पाए गए, जिनका वजन 116.590 ग्राम था। युवक ने जीभ के नीचे दोनों बटन बड़ी ही सफाई से छुपा रखे थे, जिसे जब्त किया गया। गौरतलब है कि दिसंबर महीने में सोना तस्करी के तीन मामले सामने आए हैं।
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर
जयपुर एयरपोर्ट पर रोज नए-नए तरीके से सोने की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। कस्टम विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दुबई से स्पाइस जेट की फ्लाइट में यहां एक यात्री से 19 लाख का सोना पकड़ लिया। कस्टम आयुक्त राहुल नागरे के निर्देशन पर सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण के नेतृत्व में टीम ने चेकिंग के दौरान उसे पकड़ा। आयुक्त भारत भूषण ने बताया कि यात्री जूतों की सोल में सोना छिपाकर लाया था। सोने को लिक्विड फॉर्म में जूतों में भरा गया था। विभाग के अधिकारियों ने एयरपोर्ट के बाहर जाते वक्त आरोपी को पकड़ लिया, साथ ही सोना लेने आए दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कुछ दिन पहले 30 लाख का सोना पकड़ा
हाल ही में एक यात्री सीट के कुशन के नीचे 30 लाख का सोना छिपाकर लाया था। दुबई से एयर इंडिया की उड़ान से आए यात्री से 99.90 फीसदी शुद्धता वाले 583.20 ग्राम के 30 लाख मूल्य के पांच सोने के बिस्कुट बरामद किए थे। सोना पॉली शीट से लपेटा हुआ था। इसके बाद, जिस सीट के नीचे सोना छुपाया गया था, उस सीट के यात्री की की पहचान आगमन हॉल में यात्रियों के बोर्डिंग पास की जांच करके की गई थी, जिसके बाद आरोपी को रोका गया और हिरासत में लिया गया।
जीभ के नीचे छुपा सोना पकड़ा
बता दें कि हाल में जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दुबई से आए एक यात्री को सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा था, जिसके स्क्रीनिंग मशीन से गुजरने पर मशीन से आवाज नहीं आई और तलाशी लेने पर भी उसके पास कुछ नहीं मिला, जिसके बाद अधिकारियों ने संदिग्ध मानते हुए व्यक्तिगत तलाशी ली तो युवक की जीभ के नीचे सोने के दो बटन पाए गए, जिनका वजन 116.590 ग्राम था। युवक ने जीभ के नीचे दोनों बटन बड़ी ही सफाई से छुपा रखे थे, जिसे जब्त किया गया। गौरतलब है कि दिसंबर महीने में सोना तस्करी के तीन मामले सामने आए हैं।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com