26 November 2021 11:55 AM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
बीकानेर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी जांच रिपोर्ट के अनुसार एक साथ 6 कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं।
इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।
बता दें कि राजस्थान में कोरोना संक्रमित हॉकी क दशक फिर बढ़ने लगे हैं
बीते दिन जयपुर में एक साथ छह बच्चे संक्रमित रिपोर्ट हुए थे। जबकि बहुत सी जगह स्कूलों में बच्चों की टैम्परेचर जांच के निर्णय भी लिए जा चुके हैं।
यह सर्दी बढ़ने का समय है। मौसमी बीमारियों के रुख को देखते हुए भी सावधानी बरतने का समय है। साथ ही कोरोना और डेंगू के बढ़ते केस बहुत अधिक सावधानी बरतने की अनिवार्यता का संकेत दे रहे हैं।
Morning positive report 06
👆आज सुबह
यह 👇बीती रात की रिपोर्ट
*कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर*
*कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट*
दिनांक: 24-11-2021
कुल सेम्पल- 691
पॉजिटिव- 03
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 05
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 05
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
00 माइक्रो कंटेनमेंट
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
बीकानेर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी जांच रिपोर्ट के अनुसार एक साथ 6 कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं।
इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।
बता दें कि राजस्थान में कोरोना संक्रमित हॉकी क दशक फिर बढ़ने लगे हैं
बीते दिन जयपुर में एक साथ छह बच्चे संक्रमित रिपोर्ट हुए थे। जबकि बहुत सी जगह स्कूलों में बच्चों की टैम्परेचर जांच के निर्णय भी लिए जा चुके हैं।
यह सर्दी बढ़ने का समय है। मौसमी बीमारियों के रुख को देखते हुए भी सावधानी बरतने का समय है। साथ ही कोरोना और डेंगू के बढ़ते केस बहुत अधिक सावधानी बरतने की अनिवार्यता का संकेत दे रहे हैं।
Morning positive report 06
👆आज सुबह
यह 👇बीती रात की रिपोर्ट
कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर
कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट
दिनांक: 24-11-2021
कुल सेम्पल- 691
पॉजिटिव- 03
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 05
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 05
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
00 माइक्रो कंटेनमेंट
RELATED ARTICLES
20 April 2022 11:17 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com