20 September 2023 02:11 PM
जोग संजोग टाइम्स,
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अक्टूबर के पहले हफ्ते में टिकट जारी कर सकती है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री ने संकेत दिया है कि 30 सितंबर से पहले टिकटों की घोषणा नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि टिकट आवंटन के लिए जयपुर में दो दिन तक बैठक होगी, उसके बाद आगे की कार्यवाही होगी. मिस्त्री ने मंगलवार को बीकानेर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और दावेदारों से मुलाकात की. उन्होंने यहां कांग्रेस की जमीनी स्थिति का आकलन किया और देर शाम कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बीकानेर पहुंचने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मिस्त्री ने कहा कि कांग्रेस कोई कॉरपोरेट कंपनी नहीं है जो तारीखों के हिसाब से चलती हो. हम 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को जयपुर में टिकटों पर चर्चा करेंगे। इन दो-चार दिनों में कुछ अंतिम निर्णय हो सकते हैं। वर्तमान में, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के 33 वरिष्ठ नेता राज्य भर में यात्रा कर रहे हैं। वे कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. ये सभी जयपुर पहुंचेंगे और दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेंगे. इसमें आने-जाने में कुछ और दिन लग सकते हैं।
ओपिनियन के आधार पर टिकट
मिस्त्री ने कहा कि कांग्रेस में आलाकमान ही टिकट तय करता है। अभी हम लोग जनता के बीच ओपिनियन ले रहे हैं। सभी से बातचीत के आधार पर पार्टी अध्यक्ष को अवगत करा दिया जाएगा। इसके बाद टिकट वहीं से फाइनल होंगे। टिकट की शर्तों को लेकर मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि ये कांग्रेस की को-ऑर्डिनेशन कमेटी तय करती है। मैं तय नहीं कर सकता। पार्टी एक सिस्टम के तहत ही चलती है।
भाजपा को OPS की चुनौती
मिस्त्री ने कहा कि सिलेंडर पर भाजपा सरकार ने 200 रुपए कम किए, कांग्रेस सरकार राजस्थान में 500 रुपए कम कर रही है। अगर भाजपा कुछ करना चाहती है तो पुरानी पेंशन स्कीम को शुरू करे। उन्होंने कहा कि हम भाजपा को बहुत पहले से जानते हैं। मैंने खुद मोदी के सामने चुनाव लड़ा था। उन्होंने कहा कि महिलाओं को विधानसभा व लोकसभा में 33 फीसदी आरक्षण देने का बिल सबसे पहले कांग्रेस ही लेकर आई थी। हमने राज्यसभा में इसे पारित भी किया था। तब भाजपा वालों ने इसका विरोध किया था।
दिनभर रही गहमागहमी
मिस्त्री की बीकानेर यात्रा के दौरान दिनभर गहमागहमी रही। टिकट की उम्मीद में कांग्रेस नेताओं ने मिस्त्री के आगे शक्ति प्रदर्शन किया। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने बीकानेर पश्चिम से अपनी दावेदारी जताई तो मंगलाराम गोदारा ने श्रीडूंगरगढ़ से टिकट की मांग की। शहर व देहात कांग्रेस अध्यक्षों ने भी टिकटों को लेकर अपना पक्ष रखा। राजेंद्र मूंड ने भी लूणकरनसर से टिकट की मांग रखी। उनके समर्थकों ने यहां जमकर नारेबाजी की।
जोग संजोग टाइम्स,
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अक्टूबर के पहले हफ्ते में टिकट जारी कर सकती है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री ने संकेत दिया है कि 30 सितंबर से पहले टिकटों की घोषणा नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि टिकट आवंटन के लिए जयपुर में दो दिन तक बैठक होगी, उसके बाद आगे की कार्यवाही होगी. मिस्त्री ने मंगलवार को बीकानेर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और दावेदारों से मुलाकात की. उन्होंने यहां कांग्रेस की जमीनी स्थिति का आकलन किया और देर शाम कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बीकानेर पहुंचने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मिस्त्री ने कहा कि कांग्रेस कोई कॉरपोरेट कंपनी नहीं है जो तारीखों के हिसाब से चलती हो. हम 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को जयपुर में टिकटों पर चर्चा करेंगे। इन दो-चार दिनों में कुछ अंतिम निर्णय हो सकते हैं। वर्तमान में, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के 33 वरिष्ठ नेता राज्य भर में यात्रा कर रहे हैं। वे कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. ये सभी जयपुर पहुंचेंगे और दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेंगे. इसमें आने-जाने में कुछ और दिन लग सकते हैं।
ओपिनियन के आधार पर टिकट
मिस्त्री ने कहा कि कांग्रेस में आलाकमान ही टिकट तय करता है। अभी हम लोग जनता के बीच ओपिनियन ले रहे हैं। सभी से बातचीत के आधार पर पार्टी अध्यक्ष को अवगत करा दिया जाएगा। इसके बाद टिकट वहीं से फाइनल होंगे। टिकट की शर्तों को लेकर मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि ये कांग्रेस की को-ऑर्डिनेशन कमेटी तय करती है। मैं तय नहीं कर सकता। पार्टी एक सिस्टम के तहत ही चलती है।
भाजपा को OPS की चुनौती
मिस्त्री ने कहा कि सिलेंडर पर भाजपा सरकार ने 200 रुपए कम किए, कांग्रेस सरकार राजस्थान में 500 रुपए कम कर रही है। अगर भाजपा कुछ करना चाहती है तो पुरानी पेंशन स्कीम को शुरू करे। उन्होंने कहा कि हम भाजपा को बहुत पहले से जानते हैं। मैंने खुद मोदी के सामने चुनाव लड़ा था। उन्होंने कहा कि महिलाओं को विधानसभा व लोकसभा में 33 फीसदी आरक्षण देने का बिल सबसे पहले कांग्रेस ही लेकर आई थी। हमने राज्यसभा में इसे पारित भी किया था। तब भाजपा वालों ने इसका विरोध किया था।
दिनभर रही गहमागहमी
मिस्त्री की बीकानेर यात्रा के दौरान दिनभर गहमागहमी रही। टिकट की उम्मीद में कांग्रेस नेताओं ने मिस्त्री के आगे शक्ति प्रदर्शन किया। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने बीकानेर पश्चिम से अपनी दावेदारी जताई तो मंगलाराम गोदारा ने श्रीडूंगरगढ़ से टिकट की मांग की। शहर व देहात कांग्रेस अध्यक्षों ने भी टिकटों को लेकर अपना पक्ष रखा। राजेंद्र मूंड ने भी लूणकरनसर से टिकट की मांग रखी। उनके समर्थकों ने यहां जमकर नारेबाजी की।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com