22 January 2024 08:00 PM

जोग संजोग टाइम्स,
आज दिनांक 22 1.2024 को नोखा रोड नई बस स्टैंड के पास बीकानेर मोटर वर्क्स द्वारा ट्रैक्टर कंपनी सोलिस यानमर हेतु किसान सम्मेलन रखा गया* जिसमें संत गणेश दास जी महाराज के सानिध्य में मुख्य अतिथि जेठानंद व्यास व रामनिवास गोदारा द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें मुख्य अतिथि व कंपनी द्वारा उपरोक्त ट्रैक्टर के संदर्भ में बताया गया कि किस प्रकार यह अन्य ट्रैक्टरों से बेहतर है जिसमें अन्य ट्रैक्टर से कम डीजल खपत,*बेहतर ताकत, ट्रैक्टर का 300KG अतिरिक्त वजन,* ट्रैक्टर के कलर 5 साल की गारंटी,अन्य ट्रैक्टरो से 500 kg अतिरिक्त लिफ्ट क्षमता, ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग, प्रत्येक मॉडल में (4*4)की सुविधा, ट्रैक्टर के सिलेंडर, ट्रैक्टर की स्पेशल एलइडी लाइटे, व ट्रैक्टर की अन्य ट्रैक्टरों से डबल टाइम के बाद सर्विस करवाए * जाने के बारे में बताया जिससे किसान ने उत्साह दिखाते हुए बुकिंगै करवाई। इस प्रकार यह किसानों का सच्चा साथी साबित हुआ और कंपनी की तरफ से सभी को रामलाला विराजमान होने के उपलक्ष में सभी को भोजन करवा कर प्रसाद वितरण किया।
जोग संजोग टाइम्स,
आज दिनांक 22 1.2024 को नोखा रोड नई बस स्टैंड के पास बीकानेर मोटर वर्क्स द्वारा ट्रैक्टर कंपनी सोलिस यानमर हेतु किसान सम्मेलन रखा गया

जिसमें संत गणेश दास जी महाराज के सानिध्य में मुख्य अतिथि जेठानंद व्यास व रामनिवास गोदारा द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें मुख्य अतिथि व कंपनी द्वारा उपरोक्त ट्रैक्टर के संदर्भ में बताया गया कि किस प्रकार यह अन्य ट्रैक्टरों से बेहतर है जिसमें अन्य ट्रैक्टर से कम डीजल खपत,

बेहतर ताकत, ट्रैक्टर का 300KG अतिरिक्त वजन,

ट्रैक्टर के कलर 5 साल की गारंटी,अन्य ट्रैक्टरो से 500 kg अतिरिक्त लिफ्ट क्षमता, ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग, प्रत्येक मॉडल में (4

4)की सुविधा, ट्रैक्टर के सिलेंडर, ट्रैक्टर की स्पेशल एलइडी लाइटे, व ट्रैक्टर की अन्य ट्रैक्टरों से डबल टाइम के बाद सर्विस करवाए
जाने के बारे में बताया जिससे किसान ने उत्साह दिखाते हुए बुकिंगै करवाई। इस प्रकार यह किसानों का सच्चा साथी साबित हुआ और कंपनी की तरफ से सभी को रामलाला विराजमान होने के उपलक्ष में सभी को भोजन करवा कर प्रसाद वितरण किया।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
07 November 2022 11:02 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com