06 October 2021 09:46 AM
नागौर, नागौर जिले के गोटन कस्बे में 18 दिन पहले शाम के समय एक महिला टीचर के घर से 90 लाख रुपए की चोरी को शिक्षिका की बेटी ने ही उसके बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अंजाम दिया था।
मंगलवार देर शाम पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए शिक्षिका की बेटी और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 37 लाख 95 हजार 800 रुपए कैश व 99 तोला सोना बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
ASP राजेश मीणा ने बताया कि दिनदहाड़े और महज 45 मिनिट में इतनी बड़ी चोरी की वारदात होने से पुलिस को पहले दिन से ही मामले में गोटन निवासी पीड़िता शिक्षिका कांता कुमारी फड़ौदा के परिजनों और रिश्तेदारों पर संदेह था।
जांच-पड़ताल में सामने आया कि कान्ता कुमारी की बेटी हिमानी फडौदा का बॉयफ्रेंड सुनील पुत्र परमाराम जाट (23) निवासी खांगटा चोरी कि घटना के बाद से अपने घर से गायब है। इसके बाद पुलिस टीमों का गठन कर सुनील की तलाश में जोधपुर, जयपुर, अजमेर, नागौर व मेड़ता सहित अन्य कई जगहों पर दबिश दी गई मगर उसका सुराग नहीं मिला।
आरोपी लगातार सिम और जगह बदल रहा था, आखिरकार चढ़ा पुलिस के हत्थे
हिमानी का बॉयफ्रेंड सुनील बेहद शातिर होने के चलते पुलिस से बचने के लिए लगातार अपना मोबाइल और सिम कार्ड भी बदल रहा था। इसके चलते उसे पकड़ने में मुश्किल आ रही थी।
नागौर, नागौर जिले के गोटन कस्बे में 18 दिन पहले शाम के समय एक महिला टीचर के घर से 90 लाख रुपए की चोरी को शिक्षिका की बेटी ने ही उसके बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अंजाम दिया था।
मंगलवार देर शाम पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए शिक्षिका की बेटी और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 37 लाख 95 हजार 800 रुपए कैश व 99 तोला सोना बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
ASP राजेश मीणा ने बताया कि दिनदहाड़े और महज 45 मिनिट में इतनी बड़ी चोरी की वारदात होने से पुलिस को पहले दिन से ही मामले में गोटन निवासी पीड़िता शिक्षिका कांता कुमारी फड़ौदा के परिजनों और रिश्तेदारों पर संदेह था।
जांच-पड़ताल में सामने आया कि कान्ता कुमारी की बेटी हिमानी फडौदा का बॉयफ्रेंड सुनील पुत्र परमाराम जाट (23) निवासी खांगटा चोरी कि घटना के बाद से अपने घर से गायब है। इसके बाद पुलिस टीमों का गठन कर सुनील की तलाश में जोधपुर, जयपुर, अजमेर, नागौर व मेड़ता सहित अन्य कई जगहों पर दबिश दी गई मगर उसका सुराग नहीं मिला।
आरोपी लगातार सिम और जगह बदल रहा था, आखिरकार चढ़ा पुलिस के हत्थे
हिमानी का बॉयफ्रेंड सुनील बेहद शातिर होने के चलते पुलिस से बचने के लिए लगातार अपना मोबाइल और सिम कार्ड भी बदल रहा था। इसके चलते उसे पकड़ने में मुश्किल आ रही थी।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com