20 May 2022 11:08 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार सरहिंद फीडर पर कटाव के कारण बीकानेर में पेयजल संकट और गहरा गया है। बीछवाल और शोभासर जलाशयों में महज पांच दिन का ही पानी है। अब शहर की जनता को एक दिन की बजाय दो दिन छोड़कर पानी मिल पाएगा। 10 दिन पानी की जबर्दस्त किल्लत रहेगी। नहरबंदी की अंतिम तारीख 19 मई थी जिसे बाद में 23 मई किया गया। लेकिन, सरहिंद फीडर में कटाव और उसके ठीक किए जाने पर अब हरिके बैराज से 25 मई को पानी छोड़ा जाएगा जो बीकानेर के बीछवाल जलाशय तक 29 और शोभासर जलाशय में 30 मई तक पहुंचेगा।
आमजन को 30 मई से रेगुलर सप्लाई मिल पाएगी। पानी के हालात इतने विकट हो गए हैं कि दोनों जलाशयों से एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई करें तो भी पांच दिन का ही पानी रह गया है। आपदा की स्थिति बनते देख प्रशासन ने शहर की जनता को अब एक दिन की बजाय दो दिन छोड़कर पानी सप्लाई करने का फैसला किया है।
पानी पर बनी गंभीर स्थिति को देखते हुए गुरुवार को कमिश्नर नीरज के. पवन ने अधिकारियों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। मीटिंग में कलेक्टर भगवतीप्रसाद कलाल, एसपी योगेश यादव, एडिशनल कमिश्नर एएच गौरी, निगम आयुक्त, पानी-बिजली के उच्च अधिकारियों के साथ आपदा की स्थिति में व्यवस्था बनाए रखने पर विचार-विमर्श किया और पानी की किल्लत को देखते हुए कड़े फैसले लिए हैं।
एडवाइजरी... एक सप्ताह कपड़े और गाड़ियां ना धोएं, बूस्टर ना चलाएं, पानी बचाएं
पानी की कमी से बने गंभीर हालातों को देखते हुए कमिश्नर-कलेक्टर ने एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कहा है कि एक सप्ताह तक कपड़े ना धोएं। गाड़ियां धोने और छिड़काव कर पानी बर्बाद ना करें। निर्माण कार्य भी रोक दें जिससे कि पानी बहने से बचाया जा सके। एक-दूसरे को मितव्ययता बरतने के लिए जागरुक करें। आमजन को पानी की भयंकर किल्लत बताने और पानी बचाने का संदेश देने के लिए नगर निगम के कचरा संग्रहण वाहनों का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
सप्लाई के समय बंद रहेगी बिजली :
शहर में पानी सप्लाई किए जाने वाले क्षेत्रों में बिजली बंद कर दी जाएगी जिससे कि लोग बूस्टर लगाकर पानी चोरी ना कर सकें। इसके लिए पीएचईडी के अधिकारी पानी सप्लाई के क्षेत्र और समय की पूरी जानकारी जोविविनिलि और बिजली कंपनी को देंगे। इसके अलावा राजस्व, पुलिस, पीएचईडी की स्पेशल टीमें बनाई गई हैं जो बूस्टर लगाकर पानी चोरी करने वालों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्यवाही करेंगी।
सरहिंद-आईजीएनपी का कनेक्शन
सरहिंद फीडर और इंदिरा गांधी हरिके बैराज से एक साथ निकलती है। इन दाेनाें के बीच एक कामन बैंक यानी दीवार है। ये करीब 70 किलाेमीटर तक बराबर चलती है। आईजीएनपी की 12 हजार और सरहिंद की 5200 क्यूसेक की क्षमता है। सरहिंद से राजस्थान की भाखड़ा प्रोजेक्ट का पानी मिलता है। हरिके से करीब 40 किलाेमीटर दूर मुक्तसर के पास दाेनाें नहराें के बीच की दीवार टूटी है। इस कारण दाेनाें नहरें सवा साै फीट तक एक हा़े गई हैं। सिंचाई मंत्री महेन्द्र जीत सिंह मालवीय ने इस संबंध में पंजाब के सिंचाई मंत्री से बात की है। अब 23 तक नहर ठीक हाेगी ताे बीकानेर काे 27-28 तक पानी मिलने के आसार हैं।
नहर टूटने से बीकानेर पर ये हाेगा असर
शाेभासर जलाशय में 2.60 मीटर पानी है। करीब 60 सेंटीमीटर नीचे मिट्टी है। राेज की सप्लाई से करीब 20 सेंटीमीटर जलस्तर कम हाेता है। यानी 28 से 29 मई तक का पानी है। यहां ना दाे दिन की कटाैती की जरूरत है ना पानी कम करने की। अच्छी बात ये है कि दाे टयूबवैल के कारण राेज दाे एमएलडी पानी जलाशय में आ जाता है।
निजी ट्यूबवैल करेंगे अधिग्रहित
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार सरहिंद फीडर पर कटाव के कारण बीकानेर में पेयजल संकट और गहरा गया है। बीछवाल और शोभासर जलाशयों में महज पांच दिन का ही पानी है। अब शहर की जनता को एक दिन की बजाय दो दिन छोड़कर पानी मिल पाएगा। 10 दिन पानी की जबर्दस्त किल्लत रहेगी। नहरबंदी की अंतिम तारीख 19 मई थी जिसे बाद में 23 मई किया गया। लेकिन, सरहिंद फीडर में कटाव और उसके ठीक किए जाने पर अब हरिके बैराज से 25 मई को पानी छोड़ा जाएगा जो बीकानेर के बीछवाल जलाशय तक 29 और शोभासर जलाशय में 30 मई तक पहुंचेगा।
आमजन को 30 मई से रेगुलर सप्लाई मिल पाएगी। पानी के हालात इतने विकट हो गए हैं कि दोनों जलाशयों से एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई करें तो भी पांच दिन का ही पानी रह गया है। आपदा की स्थिति बनते देख प्रशासन ने शहर की जनता को अब एक दिन की बजाय दो दिन छोड़कर पानी सप्लाई करने का फैसला किया है।
पानी पर बनी गंभीर स्थिति को देखते हुए गुरुवार को कमिश्नर नीरज के. पवन ने अधिकारियों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। मीटिंग में कलेक्टर भगवतीप्रसाद कलाल, एसपी योगेश यादव, एडिशनल कमिश्नर एएच गौरी, निगम आयुक्त, पानी-बिजली के उच्च अधिकारियों के साथ आपदा की स्थिति में व्यवस्था बनाए रखने पर विचार-विमर्श किया और पानी की किल्लत को देखते हुए कड़े फैसले लिए हैं।
एडवाइजरी... एक सप्ताह कपड़े और गाड़ियां ना धोएं, बूस्टर ना चलाएं, पानी बचाएं
पानी की कमी से बने गंभीर हालातों को देखते हुए कमिश्नर-कलेक्टर ने एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कहा है कि एक सप्ताह तक कपड़े ना धोएं। गाड़ियां धोने और छिड़काव कर पानी बर्बाद ना करें। निर्माण कार्य भी रोक दें जिससे कि पानी बहने से बचाया जा सके। एक-दूसरे को मितव्ययता बरतने के लिए जागरुक करें। आमजन को पानी की भयंकर किल्लत बताने और पानी बचाने का संदेश देने के लिए नगर निगम के कचरा संग्रहण वाहनों का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
सप्लाई के समय बंद रहेगी बिजली :
शहर में पानी सप्लाई किए जाने वाले क्षेत्रों में बिजली बंद कर दी जाएगी जिससे कि लोग बूस्टर लगाकर पानी चोरी ना कर सकें। इसके लिए पीएचईडी के अधिकारी पानी सप्लाई के क्षेत्र और समय की पूरी जानकारी जोविविनिलि और बिजली कंपनी को देंगे। इसके अलावा राजस्व, पुलिस, पीएचईडी की स्पेशल टीमें बनाई गई हैं जो बूस्टर लगाकर पानी चोरी करने वालों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्यवाही करेंगी।
सरहिंद-आईजीएनपी का कनेक्शन
सरहिंद फीडर और इंदिरा गांधी हरिके बैराज से एक साथ निकलती है। इन दाेनाें के बीच एक कामन बैंक यानी दीवार है। ये करीब 70 किलाेमीटर तक बराबर चलती है। आईजीएनपी की 12 हजार और सरहिंद की 5200 क्यूसेक की क्षमता है। सरहिंद से राजस्थान की भाखड़ा प्रोजेक्ट का पानी मिलता है। हरिके से करीब 40 किलाेमीटर दूर मुक्तसर के पास दाेनाें नहराें के बीच की दीवार टूटी है। इस कारण दाेनाें नहरें सवा साै फीट तक एक हा़े गई हैं। सिंचाई मंत्री महेन्द्र जीत सिंह मालवीय ने इस संबंध में पंजाब के सिंचाई मंत्री से बात की है। अब 23 तक नहर ठीक हाेगी ताे बीकानेर काे 27-28 तक पानी मिलने के आसार हैं।
नहर टूटने से बीकानेर पर ये हाेगा असर
शाेभासर जलाशय में 2.60 मीटर पानी है। करीब 60 सेंटीमीटर नीचे मिट्टी है। राेज की सप्लाई से करीब 20 सेंटीमीटर जलस्तर कम हाेता है। यानी 28 से 29 मई तक का पानी है। यहां ना दाे दिन की कटाैती की जरूरत है ना पानी कम करने की। अच्छी बात ये है कि दाे टयूबवैल के कारण राेज दाे एमएलडी पानी जलाशय में आ जाता है।
निजी ट्यूबवैल करेंगे अधिग्रहित
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com