02 December 2021 02:59 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर |
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है| मामला नापासर थाना क्षेत्र के किलचू देवडान में 30नवम्बर की रात का है| इस समबन्ध में मृतक के भाई किसनाराम ने मर्ग दर्ज़ करवाई है | प्राथी ने बताया की उसका भाई अक्षय पवार 30 नवम्बर को खाना खाकर कमरे में जाकर सो गया| सुबह जब उसे उठाने के लिए गये तो पाया की अक्षय पवार कमरे में पंखे से फंदे पर लटका हुआ मिला| पुलिस ने पुलिस ने प्राथी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज़ कर जाँच शुरू कर दी|
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर |
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है| मामला नापासर थाना क्षेत्र के किलचू देवडान में 30नवम्बर की रात का है| इस समबन्ध में मृतक के भाई किसनाराम ने मर्ग दर्ज़ करवाई है | प्राथी ने बताया की उसका भाई अक्षय पवार 30 नवम्बर को खाना खाकर कमरे में जाकर सो गया| सुबह जब उसे उठाने के लिए गये तो पाया की अक्षय पवार कमरे में पंखे से फंदे पर लटका हुआ मिला| पुलिस ने पुलिस ने प्राथी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज़ कर जाँच शुरू कर दी|
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com