08 December 2021 05:12 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
बीकानेर:- नगर विकास न्यास बीकानेर में आए दिन समस्याओं का अंबार लगा रहता है लोग अपने कार्यों को लेकर घूमते रहते हैं किसी का काम नहीं होता है क्योंकि सीट पर कर्मचारी,अधिकारी मिलते ही नहीं है अब तो हद ही हो गई इस कार्यालय में डाक की रसीद भी नहीं दी जा रही है जो आम आदमी के साथ अन्याय है इस कार्यालय में उपभोक्ता सर्विस केंद्र भी बना है जहां उपभोक्ता द्वारा पत्र प्राप्ति रसीद मांगने पर कहा जाता है की सचिव साहब का आदेश है कि आप पत्र बाहर बॉक्स में डाल दो प्राप्ति कल आकर ले जाना उपरोक्त पत्र बिना ताले के खुला बॉक्स जो कार्यालय के बाहर लगा हुआ है जिसकी कोई सुरक्षा नहीं है उसमें पत्र डाला जाता है इस प्रकार रसीद के नाम पर उपभोक्ता को दो-तीन दिन चक्कर लगवाया जाता है बाद में कहा जाता है कि आपका पत्र प्राप्त हो गया है रसीद चाहिए तो सचिव साहब से ले लो जो सीट पर बैठते नहीं है ऐसा लगता है की नगर विकास न्यास तो अब बिना मोरी का ऊंट हो गया है जोग संजोग टाइम्स का काम था विभाग को चेतना अब उच्च अधिकारी इस पर क्या कार्रवाई करते हैं देखना हैं ।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
बीकानेर:- नगर विकास न्यास बीकानेर में आए दिन समस्याओं का अंबार लगा रहता है लोग अपने कार्यों को लेकर घूमते रहते हैं किसी का काम नहीं होता है क्योंकि सीट पर कर्मचारी,अधिकारी मिलते ही नहीं है अब तो हद ही हो गई इस कार्यालय में डाक की रसीद भी नहीं दी जा रही है जो आम आदमी के साथ अन्याय है इस कार्यालय में उपभोक्ता सर्विस केंद्र भी बना है जहां उपभोक्ता द्वारा पत्र प्राप्ति रसीद मांगने पर कहा जाता है की सचिव साहब का आदेश है कि आप पत्र बाहर बॉक्स में डाल दो प्राप्ति कल आकर ले जाना उपरोक्त पत्र बिना ताले के खुला बॉक्स जो कार्यालय के बाहर लगा हुआ है जिसकी कोई सुरक्षा नहीं है उसमें पत्र डाला जाता है इस प्रकार रसीद के नाम पर उपभोक्ता को दो-तीन दिन चक्कर लगवाया जाता है बाद में कहा जाता है कि आपका पत्र प्राप्त हो गया है रसीद चाहिए तो सचिव साहब से ले लो जो सीट पर बैठते नहीं है ऐसा लगता है की नगर विकास न्यास तो अब बिना मोरी का ऊंट हो गया है जोग संजोग टाइम्स का काम था विभाग को चेतना अब उच्च अधिकारी इस पर क्या कार्रवाई करते हैं देखना हैं ।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com