16 April 2022 01:17 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकरी के अनुसार राम भक्त देव हनुमानजी महाराज की जयंती पर शुक्रवार से दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू हुए और आज अंतिम दिन मंदिरों में मेला का सा महौल हझ। पहले तेल व सिन्दूर, पंचामृत से अभिषेक व उसके बाद प्रतिमा
का श्रृंगार किया फिर भजन कीर्तन का दौर जारी रखाआज श्रद्धालुओं ने व्रत रखा है तथा हनुमानजी के मंदिरों में गुड़, चना, फल व
प्रसाद चढ़ाया जा रहा है। दूसरी ओर अनेक घरों में भी सुन्दरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ
बजरंग धोरा धाम में आज भव्य मेला लगा है।
हनुमान जन्मोत्सव का भव्य मेला के बारे में बजरंग धोरा मंदिर में जन्मोत्सव पर दोपहर
12 बजे महाआरती की गई। बाबा को बूंदी के प्रसाद का भोग लगा कर भक्तों में वितरण किया। श्री बजरंग धोरा विकास
समिति के तत्वावधान में हनुमान प्रतिमा
का विशेष श्रंगार किया गया है। और भव्य दरबार सजाया गया है। साथ ही मंदिर परिसर में
ध्वज पताका लगाकर लाइटों से मंदिर की सजावट की गई है। सायं आरती 7:45 बजे की जाएगी। दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु मंदिर व
प्रशासन द्वारा व्यवस्था को सुचारू करने के
लिए कार्यकर्ता व पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे।
शास्त्री नगर की वीर हनुमान
वाटिका में भक्ति संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ व सजीव झांकियों की प्रस्तुति दी
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकरी के अनुसार राम भक्त देव हनुमानजी महाराज की जयंती पर शुक्रवार से दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू हुए और आज अंतिम दिन मंदिरों में मेला का सा महौल हझ। पहले तेल व सिन्दूर, पंचामृत से अभिषेक व उसके बाद प्रतिमा
का श्रृंगार किया फिर भजन कीर्तन का दौर जारी रखाआज श्रद्धालुओं ने व्रत रखा है तथा हनुमानजी के मंदिरों में गुड़, चना, फल व
प्रसाद चढ़ाया जा रहा है। दूसरी ओर अनेक घरों में भी सुन्दरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ
बजरंग धोरा धाम में आज भव्य मेला लगा है।
हनुमान जन्मोत्सव का भव्य मेला के बारे में बजरंग धोरा मंदिर में जन्मोत्सव पर दोपहर
12 बजे महाआरती की गई। बाबा को बूंदी के प्रसाद का भोग लगा कर भक्तों में वितरण किया। श्री बजरंग धोरा विकास
समिति के तत्वावधान में हनुमान प्रतिमा
का विशेष श्रंगार किया गया है। और भव्य दरबार सजाया गया है। साथ ही मंदिर परिसर में
ध्वज पताका लगाकर लाइटों से मंदिर की सजावट की गई है। सायं आरती 7:45 बजे की जाएगी। दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु मंदिर व
प्रशासन द्वारा व्यवस्था को सुचारू करने के
लिए कार्यकर्ता व पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे।
शास्त्री नगर की वीर हनुमान
वाटिका में भक्ति संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ व सजीव झांकियों की प्रस्तुति दी
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com