28 December 2021 12:36 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर। राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर जिला कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को उपसभाध्यक्ष किशोर कुमार कड़ेला की अध्यक्षता में आनन्द निकेतन में आयोजित की गई। प्रचार मंत्री महेश कड़ेला ने बताया कि बैठक में वर्ष 2020-21 की पदोन्नती अध्यापक से वरिष्ठ अध्यापक पात्रत्रा सूचि में आरक्षित वर्ग के अध्यापकों की संख्या आरक्षण अनुपात में शामिल की जावे, वर्तमान में जारी वर्ष 2020-21 की पात्रत्रा सूचि में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की संख्या कम रहने का कारण स्पष्ट किया जाए। एनपीएस की जगह ओपीएस को तुरन्त प्रभाव से लागू किया जाए। रोस्टर रजिस्टर का संधारण करके वर्ष 2020-21 की डीपीसी की जाए। मध्यावधि अवकाश व शीतकालीन अवकाश के प्रारम्भ से पूर्व तथा समाप्ति के पश्चात् के कार्यदिवसों में आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने सम्बन्धी स्पष्ट नियमों को जारी किया जाए आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष भंवरलाल कोलासर, जिला मंत्री चुन्नीलाल ईनानियां, कोषाध्यक्ष हनंत कुमार जीनगर, उपाध्यक्ष पन्नालाल कांटिया, रामदेव प्रसाद पंवार, ओमप्रकाश खुराव, राजेश सांखला, तेजाराम कांटिया, आसकरण पडि़हार, ख्यालीचंद पटीर आदि शिक्षकगण शामिल थे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर। राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर जिला कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को उपसभाध्यक्ष किशोर कुमार कड़ेला की अध्यक्षता में आनन्द निकेतन में आयोजित की गई। प्रचार मंत्री महेश कड़ेला ने बताया कि बैठक में वर्ष 2020-21 की पदोन्नती अध्यापक से वरिष्ठ अध्यापक पात्रत्रा सूचि में आरक्षित वर्ग के अध्यापकों की संख्या आरक्षण अनुपात में शामिल की जावे, वर्तमान में जारी वर्ष 2020-21 की पात्रत्रा सूचि में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की संख्या कम रहने का कारण स्पष्ट किया जाए। एनपीएस की जगह ओपीएस को तुरन्त प्रभाव से लागू किया जाए। रोस्टर रजिस्टर का संधारण करके वर्ष 2020-21 की डीपीसी की जाए। मध्यावधि अवकाश व शीतकालीन अवकाश के प्रारम्भ से पूर्व तथा समाप्ति के पश्चात् के कार्यदिवसों में आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने सम्बन्धी स्पष्ट नियमों को जारी किया जाए आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष भंवरलाल कोलासर, जिला मंत्री चुन्नीलाल ईनानियां, कोषाध्यक्ष हनंत कुमार जीनगर, उपाध्यक्ष पन्नालाल कांटिया, रामदेव प्रसाद पंवार, ओमप्रकाश खुराव, राजेश सांखला, तेजाराम कांटिया, आसकरण पडि़हार, ख्यालीचंद पटीर आदि शिक्षकगण शामिल थे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com