10 April 2022 11:45 AM
बीकानेर:- टीवीएस की अप्पा-चे मोटरसाइकिल में आग लगने के प्रकरण में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, बीकानेर ने बड़ा फैसला सुनाया है। आयोग ने टीवीएस कंपनी लिमिटेड व शांति मोटर्स बीकानेर पर जुर्माना लगाते हुए इंश्योरेंस कंपनी को परिवादी को बीमा राशि देने का आदेश दिया है।
ये था मामला: भैरूं सिंह ने 2018 में शांति मोटर्स रानी बाज़ार से एक अप्पाचे बाइक खरीदी थी। किश्त में इसका कुल भुगतान 1 लाख 10 हजार रूपए हुआ। अधिवक्ता अनिल सोनी के अनुसार बाइक लेते ही उसमें छोटी मोटी खराबी सामने आने लगी थी। उपभोक्ता ने कंपनी को कई बार समस्याएं बताई मगर समाधान नहीं किया गया। इसके बाद 2019 की धनतेरस के दिन परिवादी का पुत्र बाइक चला रहा था। इसी दौरान गंगानगर चौराहे पर चलती बाइक से आग की लपटें निकलने लगी। चालक ने बाइक रोक अपनी जान बचाई, मगर बाइक धूं धूं कर जल गई। सदर पुलिस मौके पर पहुंची।
बीकानेर:- टीवीएस की अप्पा-चे मोटरसाइकिल में आग लगने के प्रकरण में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, बीकानेर ने बड़ा फैसला सुनाया है। आयोग ने टीवीएस कंपनी लिमिटेड व शांति मोटर्स बीकानेर पर जुर्माना लगाते हुए इंश्योरेंस कंपनी को परिवादी को बीमा राशि देने का आदेश दिया है।
ये था मामला: भैरूं सिंह ने 2018 में शांति मोटर्स रानी बाज़ार से एक अप्पाचे बाइक खरीदी थी। किश्त में इसका कुल भुगतान 1 लाख 10 हजार रूपए हुआ। अधिवक्ता अनिल सोनी के अनुसार बाइक लेते ही उसमें छोटी मोटी खराबी सामने आने लगी थी। उपभोक्ता ने कंपनी को कई बार समस्याएं बताई मगर समाधान नहीं किया गया। इसके बाद 2019 की धनतेरस के दिन परिवादी का पुत्र बाइक चला रहा था। इसी दौरान गंगानगर चौराहे पर चलती बाइक से आग की लपटें निकलने लगी। चालक ने बाइक रोक अपनी जान बचाई, मगर बाइक धूं धूं कर जल गई। सदर पुलिस मौके पर पहुंची।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
30 June 2021 09:12 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com