15 July 2023 01:41 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
ग्लोबल मार्केट में तेजी का रुख रहने से शुक्रवार को जयपुर सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 50 रुपए प्रति दस ग्राम चढ़ गया, जबकि चांदी 1,700 रुपए प्रति किलोग्राम और चमक गई। लेकिन 22 कैरेट जेवराती सोना पूर्व स्तर पर रहा। वहीं, अमेरिकी वायदा एक्सचेंज कॉमेक्स में अगस्त डिलीवरी सोना 0.50 डॉलर घटकर 1,959.50 डॉलर तथा सितंबर डिलीवरी चांदी 0.11 डॉलर की तेजी से 24.95 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही थी।
बीकानेर सर्राफा भाव : स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना स्थिर तथा चांदी के भाव में तेजी रही। सोना जेवराती (10 ग्राम) 57100 व सोना बिठुर (10 ग्राम) 60100 रहा। चांदी 999 (किलो) 75000 रुपए किलो बिकी।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
ग्लोबल मार्केट में तेजी का रुख रहने से शुक्रवार को जयपुर सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 50 रुपए प्रति दस ग्राम चढ़ गया, जबकि चांदी 1,700 रुपए प्रति किलोग्राम और चमक गई। लेकिन 22 कैरेट जेवराती सोना पूर्व स्तर पर रहा। वहीं, अमेरिकी वायदा एक्सचेंज कॉमेक्स में अगस्त डिलीवरी सोना 0.50 डॉलर घटकर 1,959.50 डॉलर तथा सितंबर डिलीवरी चांदी 0.11 डॉलर की तेजी से 24.95 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही थी।
बीकानेर सर्राफा भाव : स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना स्थिर तथा चांदी के भाव में तेजी रही। सोना जेवराती (10 ग्राम) 57100 व सोना बिठुर (10 ग्राम) 60100 रहा। चांदी 999 (किलो) 75000 रुपए किलो बिकी।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com