07 April 2022 03:23 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ जिले की डीएसटी टीम और पीलीबंगा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो डोडा-पोस्त तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 120 किलो डोडा-पोस्त जब्त किया है। पीलीबंगा पुलिस के अनुसार डीएसटी टीम की सहयोग से दो डोडा-पोस्त तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी कार में 120 किलो डोडा-पोस्त लेकर जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुनील सिंह उर्फ टीटू (33) पुत्र प्रदुम्न सिंह निवासी अमरपुरा भहाववाला जिला फाजिल्का, पंजाब और सोहन सिंह (23) उर्फ रोडू पुत्र हनुमान सिंह निवासी चक 34 एमजेडी रोही मोरजंड खारी, सादुलशहर श्रीगंगानगर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बीकानेर से डोडा-पोस्त लाकर पंजाब में सप्लाई देने की बात स्वीकार की है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ जिले की डीएसटी टीम और पीलीबंगा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो डोडा-पोस्त तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 120 किलो डोडा-पोस्त जब्त किया है। पीलीबंगा पुलिस के अनुसार डीएसटी टीम की सहयोग से दो डोडा-पोस्त तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी कार में 120 किलो डोडा-पोस्त लेकर जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुनील सिंह उर्फ टीटू (33) पुत्र प्रदुम्न सिंह निवासी अमरपुरा भहाववाला जिला फाजिल्का, पंजाब और सोहन सिंह (23) उर्फ रोडू पुत्र हनुमान सिंह निवासी चक 34 एमजेडी रोही मोरजंड खारी, सादुलशहर श्रीगंगानगर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बीकानेर से डोडा-पोस्त लाकर पंजाब में सप्लाई देने की बात स्वीकार की है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है।
RELATED ARTICLES
31 January 2022 03:19 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com