07 March 2022 05:32 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी में अपराध चरम पर है। पुलिस का खौफ कम हो रहा है। सरे राह बदमाश वारदात कर रहे हैं। ताजा मामला जयपुर पूर्व में स्थित रामनगरिया थाना इलाके का है। बदमाशों ने सिर्फ दस हजार रुपए के लिए एक युवक का अपहरण कर लिया। उसे कार में पटककर ले गए और जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने पीछा भी किया लेकिन वे युवक को बीच सड़क फेंककर फरार हो गए। जांच कर रही पुलिस ने बताया कि राहुल मीणा नाम के युवक ने फोन पर बताया कि उसके भाई योगेन्द्र को कुछ लोग उठाकर ले गए। योगेन्द्र ने फोन पर इसकी जानकारी राहुल को दी तो राहुल ने पुलिस कंट्रोल रुम पर फोन कर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस को योगेन्द्र घायल हालत में मिला। योगेन्द्र ने पुलिस को बताया कि उसके परिचय के कुछ लोगों ने उसे मिलने बुलाया था और उसके बाद मारपीट कर कार में ले गए।
दस हजार रुपए कैश छोड़ने के लिए मांगे। कैश नहीं था तो जबरन खाते से रुपए ट्रांसफर कराए। उसके बाद बीस हजार रुपए और मांगे। इस बीच पुलिस पीछे लग गई तो वे मारपीट कर सड़क पर फेंक गए। गौरतलब है प्रताप नगर और सांगानेर क्षेत्र में पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। सांगानेर में एक मामले में तो युवक का अपहरण कर उसे इतना पीटा था कि उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। पहले तो पुलिस ने मारपीट और अपहरण की धाराओं में केस दर्ज किया था और बाद में उसकी हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया था।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी में अपराध चरम पर है। पुलिस का खौफ कम हो रहा है। सरे राह बदमाश वारदात कर रहे हैं। ताजा मामला जयपुर पूर्व में स्थित रामनगरिया थाना इलाके का है। बदमाशों ने सिर्फ दस हजार रुपए के लिए एक युवक का अपहरण कर लिया। उसे कार में पटककर ले गए और जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने पीछा भी किया लेकिन वे युवक को बीच सड़क फेंककर फरार हो गए। जांच कर रही पुलिस ने बताया कि राहुल मीणा नाम के युवक ने फोन पर बताया कि उसके भाई योगेन्द्र को कुछ लोग उठाकर ले गए। योगेन्द्र ने फोन पर इसकी जानकारी राहुल को दी तो राहुल ने पुलिस कंट्रोल रुम पर फोन कर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस को योगेन्द्र घायल हालत में मिला। योगेन्द्र ने पुलिस को बताया कि उसके परिचय के कुछ लोगों ने उसे मिलने बुलाया था और उसके बाद मारपीट कर कार में ले गए।
दस हजार रुपए कैश छोड़ने के लिए मांगे। कैश नहीं था तो जबरन खाते से रुपए ट्रांसफर कराए। उसके बाद बीस हजार रुपए और मांगे। इस बीच पुलिस पीछे लग गई तो वे मारपीट कर सड़क पर फेंक गए। गौरतलब है प्रताप नगर और सांगानेर क्षेत्र में पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। सांगानेर में एक मामले में तो युवक का अपहरण कर उसे इतना पीटा था कि उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। पहले तो पुलिस ने मारपीट और अपहरण की धाराओं में केस दर्ज किया था और बाद में उसकी हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया था।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com