24 January 2022 05:08 PM
जोग संजोग टाइम्स,
वॉट्सऐप एक नया फीचर लाने वाला है, यह फीचर सिर्फ डेस्कटॉप यूजर्स के लिए होगा। जो वॉट्सऐप डेस्कटॉप की सिक्योरिटी के लिए लाया गया है। इसका नाम टू स्टैप वैरिफिकेशन फीचर होगा। इस फीचर के चलते आप अनऑथराइज्ड लॉगिन से बच पाएंगे। हालांकि यह फीचर ऑप्शनल होगा। मोबाइल पर 6 डिजिट कोड मिलेगा टिपोर्ट के मुताबिक, आप इस फीचर को अपनी मर्जी से इनेबल या डिसेबल कर पाएंगे। इस फीचर से अगर आप नए स्मार्टफोन के जरिए वॉट्सऐप पट लॉगिन करते हैं, तो ऐप आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पट एक 6 डिजिट का कोड भेजेगा। अभी डेस्कटॉप लॉगिन के लिए आपको सिर्फ वॉट्सऐप वेब पट एक क्यूआर कोड स्कैन करना होता है और आपका अकाउंट लॉगिन हो जाता है। इसके लिए किसी भी प्रकार के पिन कीजठरत नहीं पड़ती।
डेस्कटॉप पर वॉट्सऐप चैट का एक्सेस सेफ होगा WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताविक, डेस्कटॉप पर वॉट्सऐप चैट का एक्टोटा बेहतट और सेफ करने के लिए अब एक PIN की भी जरूरत होगी। WABetaInfo का कहना है कि वॉट्सऐप हर जगह टू-स्टेप वैटिफिकेशन को मैनेज करना आसान बनाना चाहता है, इसलिए वे आने वाले अपडेट में वेव/डेस्कटॉप पर यह फीवर शुरू करने पट काम कर रहे हैं। हालांकि फिलहाल इसकी टेस्टिंग की जा रही है जो जल्द ही वॉट्सऐप वेव और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए जाटी किया जा सकता है।
जोग संजोग टाइम्स,
वॉट्सऐप एक नया फीचर लाने वाला है, यह फीचर सिर्फ डेस्कटॉप यूजर्स के लिए होगा। जो वॉट्सऐप डेस्कटॉप की सिक्योरिटी के लिए लाया गया है। इसका नाम टू स्टैप वैरिफिकेशन फीचर होगा। इस फीचर के चलते आप अनऑथराइज्ड लॉगिन से बच पाएंगे। हालांकि यह फीचर ऑप्शनल होगा। मोबाइल पर 6 डिजिट कोड मिलेगा टिपोर्ट के मुताबिक, आप इस फीचर को अपनी मर्जी से इनेबल या डिसेबल कर पाएंगे। इस फीचर से अगर आप नए स्मार्टफोन के जरिए वॉट्सऐप पट लॉगिन करते हैं, तो ऐप आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पट एक 6 डिजिट का कोड भेजेगा। अभी डेस्कटॉप लॉगिन के लिए आपको सिर्फ वॉट्सऐप वेब पट एक क्यूआर कोड स्कैन करना होता है और आपका अकाउंट लॉगिन हो जाता है। इसके लिए किसी भी प्रकार के पिन कीजठरत नहीं पड़ती।
डेस्कटॉप पर वॉट्सऐप चैट का एक्सेस सेफ होगा WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताविक, डेस्कटॉप पर वॉट्सऐप चैट का एक्टोटा बेहतट और सेफ करने के लिए अब एक PIN की भी जरूरत होगी। WABetaInfo का कहना है कि वॉट्सऐप हर जगह टू-स्टेप वैटिफिकेशन को मैनेज करना आसान बनाना चाहता है, इसलिए वे आने वाले अपडेट में वेव/डेस्कटॉप पर यह फीवर शुरू करने पट काम कर रहे हैं। हालांकि फिलहाल इसकी टेस्टिंग की जा रही है जो जल्द ही वॉट्सऐप वेव और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए जाटी किया जा सकता है।
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
 
        				15 May 2021 07:48 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
