22 December 2022 11:29 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,बीकानेर, 21 दिसम्बर। आम काश्तकार को राहत प्रदान करने हेतु जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में रास्तों की भूमि पर से अतिक्रमण हटाने हेतु व्यापक स्तर पर रास्ता खोलो अभियान चल रहा है।
रास्ता खोलो अभियान के तहत प्रत्येक शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने, रास्ता खुलवाने की कार्यवाही समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदारों द्वारा की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में तहसील बीकानेर में 14, नोखा में 22, लूणकरणसर में 18, कोलायत में 12 ,पूगल में 12, खाजूवाला में 11, छत्तरगढ़ में 06, श्रीडूंगरगढ़ में 10 एवं बज्जू के 25 सहित कुल 130 रास्तों पर से अतिक्रमण हटवाया जाकर रास्ता खुलवाने की कार्यवाही कर ग्रामीण काश्तकारों को आवागमन हेतु सुविधा सुचारू कर राहत प्रदान की गई। यह अभियान 15 जनवरी तक जारी रहेगा। कोई भी काश्तकार अवरूद्ध रास्ता के संबंध में अपनी शिकायत जिला कार्यालय तथा उपखण्ड कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष में प्रकरण दर्ज करवा सकता है। जिला कार्यालय नियंत्रण कक्ष के नंबर 0151-2226031 है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,बीकानेर, 21 दिसम्बर। आम काश्तकार को राहत प्रदान करने हेतु जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में रास्तों की भूमि पर से अतिक्रमण हटाने हेतु व्यापक स्तर पर रास्ता खोलो अभियान चल रहा है।
रास्ता खोलो अभियान के तहत प्रत्येक शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने, रास्ता खुलवाने की कार्यवाही समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदारों द्वारा की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में तहसील बीकानेर में 14, नोखा में 22, लूणकरणसर में 18, कोलायत में 12 ,पूगल में 12, खाजूवाला में 11, छत्तरगढ़ में 06, श्रीडूंगरगढ़ में 10 एवं बज्जू के 25 सहित कुल 130 रास्तों पर से अतिक्रमण हटवाया जाकर रास्ता खुलवाने की कार्यवाही कर ग्रामीण काश्तकारों को आवागमन हेतु सुविधा सुचारू कर राहत प्रदान की गई। यह अभियान 15 जनवरी तक जारी रहेगा। कोई भी काश्तकार अवरूद्ध रास्ता के संबंध में अपनी शिकायत जिला कार्यालय तथा उपखण्ड कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष में प्रकरण दर्ज करवा सकता है। जिला कार्यालय नियंत्रण कक्ष के नंबर 0151-2226031 है।
RELATED ARTICLES
23 December 2022 04:28 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com