26 April 2022 05:17 PM
जोग संजोग टाइम्स,
नहर बंदी को देखते हुए बीकानेर संभाग की सबसे बड़ी पीबीएम अस्पताल मै 23 मार्च से लगातार टेंकरों के द्वारा पानी की कमी को पुरा कर रही हैं पीबीएम हेल्प कमेटी और बीकानेर के झुमर सा सोनी, मनमोहन सोनी, बजरंग छींपा और बीकानेर के भामाशाह जहाँ पीबीएम अस्पताल में हजारों मरीजों का रोज आवागमन रहता है और रोज लाखों लीटर पानी की खपत रहती हैं इस लाखों लीटर पानी की पुर्ती के कर रही हैं इसी कडी मैं आज इस पुनीत कार्य के लिए आगे आकर जल सेवा जैसा कार्य करने पर पीबीएम अधीक्षक डाक्टर प्रमोद सैनी, पुर्व पीबीएम अधीक्षक डाक्टर परमेंद्र सिरोही, डाक्टर संजीव बुरी, डाक्टर गोरीशंकर ने बीकानेर किन्नर समाज अध्यक्ष मुस्कान बाई अग्रवाल, श्री कृष्ण ज्वैलर्स एण्ड संस के अनिल सोनी (झुमर सा) एम बी ज्वैलर्स के मनमोहन सोनी को धन्यवाद लेटर और मुमेंटो देकर आभार व्यक्त किया इस अवसर पर पीबीएम अधीक्षक डाक्टर प्रमोद सैनी ने इस प्रचंड गर्मी और नहर बंदी को देखते हुए जो पीबीएम हेल्प कमेटी के साथ जुडकर जो अस्पताल में लगातार टेंकरों के माध्यम से पानी की व्यवस्था कर रहे है वह वाकई सहरानीय है इनके के इस पुनीत कार्य के लिए अधीक्षक महोदय ने धन्यवाद दिया समाज सेवी अनिल सोनी ने नहर बंदी और प्रचंड गर्मी तक ऐसे ही पीबीएम अस्पताल में जल सेवा जारी रखने का भरोसा दिया तो किन्नर समाज अध्यक्ष मुस्कान बाई ने कहा की पीबीएम अस्पताल आने वाले मरीजों को ठंडा पानी और पानी की कमी का सामना नहीं करना पडे हम तैयार है पुर्व अधीक्षक डाक्टर परमेंद्र सिरोही ने पीबीएम हेल्प कमेटी के साथ इन सभी के सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया कमेटी अध्यक्ष ने पीबीएम प्रशासन को भरोसा दिया की जिस पीबीएम अस्पताल में लाखों लिटर पानी रोज लगता है वहाँ नहर बंंदी और गर्मी को देखते हुए पानी की कमी नहीं आने दी जायेगी हमारी इस मुहिम से काफी लोग जुडकर इस पुनित कार्य में अपना योगदान दे रहे है कमेटी के सयोजक एडवोकेट बजरंग छींपा ने सहयोग करने वाले भामाशाह का पीबीएम प्रशासन की ओर से धन्यवाद लेटर देकर जो उनका मान सम्मान किया है उसके लिए पीबीएम प्रशासन का आभार व्यक्त किया और कहा की आपके इस कार्य से और भी सेवा भावी लोग इस मुहिम से जुडेंगे
जोग संजोग टाइम्स,
नहर बंदी को देखते हुए बीकानेर संभाग की सबसे बड़ी पीबीएम अस्पताल मै 23 मार्च से लगातार टेंकरों के द्वारा पानी की कमी को पुरा कर रही हैं पीबीएम हेल्प कमेटी और बीकानेर के झुमर सा सोनी, मनमोहन सोनी, बजरंग छींपा और बीकानेर के भामाशाह जहाँ पीबीएम अस्पताल में हजारों मरीजों का रोज आवागमन रहता है और रोज लाखों लीटर पानी की खपत रहती हैं इस लाखों लीटर पानी की पुर्ती के कर रही हैं इसी कडी मैं आज इस पुनीत कार्य के लिए आगे आकर जल सेवा जैसा कार्य करने पर पीबीएम अधीक्षक डाक्टर प्रमोद सैनी, पुर्व पीबीएम अधीक्षक डाक्टर परमेंद्र सिरोही, डाक्टर संजीव बुरी, डाक्टर गोरीशंकर ने बीकानेर किन्नर समाज अध्यक्ष मुस्कान बाई अग्रवाल, श्री कृष्ण ज्वैलर्स एण्ड संस के अनिल सोनी (झुमर सा) एम बी ज्वैलर्स के मनमोहन सोनी को धन्यवाद लेटर और मुमेंटो देकर आभार व्यक्त किया इस अवसर पर पीबीएम अधीक्षक डाक्टर प्रमोद सैनी ने इस प्रचंड गर्मी और नहर बंदी को देखते हुए जो पीबीएम हेल्प कमेटी के साथ जुडकर जो अस्पताल में लगातार टेंकरों के माध्यम से पानी की व्यवस्था कर रहे है वह वाकई सहरानीय है इनके के इस पुनीत कार्य के लिए अधीक्षक महोदय ने धन्यवाद दिया समाज सेवी अनिल सोनी ने नहर बंदी और प्रचंड गर्मी तक ऐसे ही पीबीएम अस्पताल में जल सेवा जारी रखने का भरोसा दिया तो किन्नर समाज अध्यक्ष मुस्कान बाई ने कहा की पीबीएम अस्पताल आने वाले मरीजों को ठंडा पानी और पानी की कमी का सामना नहीं करना पडे हम तैयार है पुर्व अधीक्षक डाक्टर परमेंद्र सिरोही ने पीबीएम हेल्प कमेटी के साथ इन सभी के सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया कमेटी अध्यक्ष ने पीबीएम प्रशासन को भरोसा दिया की जिस पीबीएम अस्पताल में लाखों लिटर पानी रोज लगता है वहाँ नहर बंंदी और गर्मी को देखते हुए पानी की कमी नहीं आने दी जायेगी हमारी इस मुहिम से काफी लोग जुडकर इस पुनित कार्य में अपना योगदान दे रहे है कमेटी के सयोजक एडवोकेट बजरंग छींपा ने सहयोग करने वाले भामाशाह का पीबीएम प्रशासन की ओर से धन्यवाद लेटर देकर जो उनका मान सम्मान किया है उसके लिए पीबीएम प्रशासन का आभार व्यक्त किया और कहा की आपके इस कार्य से और भी सेवा भावी लोग इस मुहिम से जुडेंगे
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com