15 September 2022 03:02 PM
जोग संजोग टाइम्स,
राजस्थान की राजधानी जयपुर के ग्रामीण इलाके से हत्या की एक खबर सामने आई है जहां शादी के पांचवे महीने में ही पत्नी ने अपनी गर्भवती पत्नी को मार डाला हत्या इतने जघन्य तरीके से की गई उसने पत्नी को काटा और बुरी तरीके से पीटा और उसके बाद लाश को कमरे में बंद करके फरार हो गया ।देर रात्रि इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर कमरा खोला और देखते ही दंग रह गई क्योंकि बहुत ही बुरी स्थिति में लाश बरामद की।
जयपुर ग्रामीण में सामोद थाना पुलिस इस मामले में जांच कर रही है पुलिस ने जानकारी में बताया कि मोरीजा क्षेत्र के रहने वाले लालचंद की शादी 21 अप्रैल 2022 को भरतपुर में रहने वाली 20 वर्षीय सुरेखा शर्मा से हुई थी शादी के कुछ दिनों बाद ही पति पत्नी में किसी बात को लेकर अनबन रहने लगी सुरेखा ने इसकी सूचना अपनी बहन को भी दी थी उसके बाद वह ससुराल छोड़कर अपने मायके में रहने लगी लेकिन परिवार वालों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत किया और वापस बेटी को ससुराल भेज दिया कुछ दिन बाद ही लालचंद और सुरेखा के रिश्ते सही चले लेकिन बाद में लालचंद आए दिन मारपीट में झगड़ा करने लगा इसकी सूचना दो बार सामोद पुलिस को भी दी गई लेकिन पुलिस पति पत्नी के झगड़े को शांत करवा देती और चली जाती मंगलवार दोपहर को भी फिर से झगड़ा होने की बात सामने आई जिसके बाद पियर वाले लगातार अपनी बच्ची को संपर्क करने की कोशिश करते रहे लेकिन फोन नहीं उठाया पति लालचंद भी लगातार फोन काट ता रहा जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस सूचना पर सुरेखा के घर पहुंची तो वहां देखकर दंग रह गई वहां लालचंद नहीं था कमरे का दरवाजा तोड़कर पुलिस ने देखा लाश को बुरी तरीके से कुचला गया था शरीर में कई जगह चोट के निशान थे हत्या इतने जघन्य तरीके से की गई थी कि पुलिस वाले लाश को देखकर सन्न रह गए सुरेखा के परिवार को इसकी सूचना दी गई और आज सवेरे भरतपुर से जयपुर परिजन पहुंचे उधर देर रात लालचंद को भी हिरासत में ले लिया गया है शुरुआती जांच में सामने आया है कि सुरेखा शादी के बाद किसी अन्य संपर्क में थी लालचंद उस पर यही शक करता था अवैध संबंधों के शक में उसने अपनी पत्नी की जान ले ली पत्नी 2 महीने की गर्भवती भी थी
जोग संजोग टाइम्स,
राजस्थान की राजधानी जयपुर के ग्रामीण इलाके से हत्या की एक खबर सामने आई है जहां शादी के पांचवे महीने में ही पत्नी ने अपनी गर्भवती पत्नी को मार डाला हत्या इतने जघन्य तरीके से की गई उसने पत्नी को काटा और बुरी तरीके से पीटा और उसके बाद लाश को कमरे में बंद करके फरार हो गया ।देर रात्रि इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर कमरा खोला और देखते ही दंग रह गई क्योंकि बहुत ही बुरी स्थिति में लाश बरामद की।
जयपुर ग्रामीण में सामोद थाना पुलिस इस मामले में जांच कर रही है पुलिस ने जानकारी में बताया कि मोरीजा क्षेत्र के रहने वाले लालचंद की शादी 21 अप्रैल 2022 को भरतपुर में रहने वाली 20 वर्षीय सुरेखा शर्मा से हुई थी शादी के कुछ दिनों बाद ही पति पत्नी में किसी बात को लेकर अनबन रहने लगी सुरेखा ने इसकी सूचना अपनी बहन को भी दी थी उसके बाद वह ससुराल छोड़कर अपने मायके में रहने लगी लेकिन परिवार वालों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत किया और वापस बेटी को ससुराल भेज दिया कुछ दिन बाद ही लालचंद और सुरेखा के रिश्ते सही चले लेकिन बाद में लालचंद आए दिन मारपीट में झगड़ा करने लगा इसकी सूचना दो बार सामोद पुलिस को भी दी गई लेकिन पुलिस पति पत्नी के झगड़े को शांत करवा देती और चली जाती मंगलवार दोपहर को भी फिर से झगड़ा होने की बात सामने आई जिसके बाद पियर वाले लगातार अपनी बच्ची को संपर्क करने की कोशिश करते रहे लेकिन फोन नहीं उठाया पति लालचंद भी लगातार फोन काट ता रहा जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस सूचना पर सुरेखा के घर पहुंची तो वहां देखकर दंग रह गई वहां लालचंद नहीं था कमरे का दरवाजा तोड़कर पुलिस ने देखा लाश को बुरी तरीके से कुचला गया था शरीर में कई जगह चोट के निशान थे हत्या इतने जघन्य तरीके से की गई थी कि पुलिस वाले लाश को देखकर सन्न रह गए सुरेखा के परिवार को इसकी सूचना दी गई और आज सवेरे भरतपुर से जयपुर परिजन पहुंचे उधर देर रात लालचंद को भी हिरासत में ले लिया गया है शुरुआती जांच में सामने आया है कि सुरेखा शादी के बाद किसी अन्य संपर्क में थी लालचंद उस पर यही शक करता था अवैध संबंधों के शक में उसने अपनी पत्नी की जान ले ली पत्नी 2 महीने की गर्भवती भी थी
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com