22 January 2022 12:26 PM
जोग संजोग टाइम्स,
जिले के खींवसर थाना क्षेत्र में NH 62 पर शुक्रवार देर रात खींवसर GSS के पास एक बेकाबू ट्रक ने 15 साल की मासूम बच्ची को कुचल दिया। हादसा इतना भयंकर था कि बच्ची का शव ट्रक के टायर मे चिपक गया और लोथड़े सड़क पर बिखर गए। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेते हुए खींवसर CHC की मोर्चरी मे रखवाया। वहीं ट्रक को जब्त कर थाने मे खड़ा करवा दिया है।खींवसर SHO गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि NH 62 पर शुक्रवार रात ट्रक ने सड़क किनारे चल रही बालिका को कुचल दिया जिससे बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। बालिका की पहचान ममता पुत्री मसराराम (15) निवासी सिलवाड़ा जिला जालोर निवासी बताई जा रही है। बच्ची का परिवार खींवसर में फूल और गुलदस्तो का व्यापार करता है। ये हाइवे से 100 मीटर दूरी पर अस्थाई टेंट लगा कर डेरों मे रह रहे है।मासूम ममता के पिता मसराराम ने बताया कि हादसे से 15 मिनिट पहले ही ममता ने पुरे परिवार के साथ ही खाना खाया था। इसके बाद वो खाना खाकर टेंट से बाहर निकली थी। थोड़ी देर बाद ही टायरों की जोरदार आवाज आई। मौके पर जाकर देखा तो ममता ट्रक के टायर से कुचली हुई पडी थी। ट्रक ड्राइवर बहुत तेज स्पीड मे था और उसने बच्ची को कुचल दिया।
जोग संजोग टाइम्स,
जिले के खींवसर थाना क्षेत्र में NH 62 पर शुक्रवार देर रात खींवसर GSS के पास एक बेकाबू ट्रक ने 15 साल की मासूम बच्ची को कुचल दिया। हादसा इतना भयंकर था कि बच्ची का शव ट्रक के टायर मे चिपक गया और लोथड़े सड़क पर बिखर गए। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेते हुए खींवसर CHC की मोर्चरी मे रखवाया। वहीं ट्रक को जब्त कर थाने मे खड़ा करवा दिया है।खींवसर SHO गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि NH 62 पर शुक्रवार रात ट्रक ने सड़क किनारे चल रही बालिका को कुचल दिया जिससे बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। बालिका की पहचान ममता पुत्री मसराराम (15) निवासी सिलवाड़ा जिला जालोर निवासी बताई जा रही है। बच्ची का परिवार खींवसर में फूल और गुलदस्तो का व्यापार करता है। ये हाइवे से 100 मीटर दूरी पर अस्थाई टेंट लगा कर डेरों मे रह रहे है।मासूम ममता के पिता मसराराम ने बताया कि हादसे से 15 मिनिट पहले ही ममता ने पुरे परिवार के साथ ही खाना खाया था। इसके बाद वो खाना खाकर टेंट से बाहर निकली थी। थोड़ी देर बाद ही टायरों की जोरदार आवाज आई। मौके पर जाकर देखा तो ममता ट्रक के टायर से कुचली हुई पडी थी। ट्रक ड्राइवर बहुत तेज स्पीड मे था और उसने बच्ची को कुचल दिया।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com