28 January 2022 02:14 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार जयपुर। तीन साल के कार्यकाल की समाप्ति के साथ ही सीएम अशोक गहलोत अब हर जिले और संभाग के अपराध का ट्रेंड जानने की कोशिश कर रहे है इस संबंध मे दो दिवसीय वीसी का आयोजन गुरूवार शाम को शुरू हुआ है पहले दिन चार महत्वपूर्ण बिंदुओ पर विस्तृत चर्चा कर फीडबैक लिया इसी काम मे पौने तीन घंटे का समय लगा एसीपी आनंद शर्मा ने बताया कि इन चार बिंदुओ मे अवैध हथियार, मादक पदार्थ, अवैध शराब और संगठित अपराध पर चर्चा की गई है इसमे राजस्थान के जिलो का चयन भी वहां की लोकल समस्याओ के हिसाब से किया गया श्रीगंगानगर जिले का चयन मादक पदार्थ की तस्करी की केटेगिरी में था इससे गंगानगर, पाली, चितौडगढ़ और जयपुर ग्रामीण जिले शामिल किए गए इसमे बीकानेर आईजी ने नशे की तस्करी के मामलो की पुरी चेन और की जा रही कार्रवाइयो के अलावा प्रभावी रोकथाम के लिए रोडमैप बताया प्रेजेंटेशन मे शामिल किए गए इन चारो जिलो मे मादक पदार्थ की तस्करी सबसे बड़ी समस्या है शेष अपराध इसी धुरी के इर्द गिर्द घुमते है आईजी बीकानेर से हर जिले के चार वर्षो के मादक पदार्थो की कार्रवाइयो के बारे मे बताया तथा यह भी बताया कि कौन सा मादक पदार्थ कहा से चलकर किस किस रूट से कहां कहां पहुच रहा है वीसी पौने 7 बजे रोक दी गई शुक्रवार को दोबारा शेष मुद्यो पर चर्चा होगी तथा सीएम अशोक गहलोत हर एसपी व कमिश्नर से वन टु वन बात भी करेंगे एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि कोटा आईजी ने अवैध हथियारो, आईजी उदयपुर ने अवैध शराब तथा एसपी भिवाडी ने सगंठित अपराध के बारे मे प्रेजेंटेशन दिया इसमे अवैध हथियारो के प्रेजेंटेशन के दौरान आईजी बीकानेर ने 25 जनवरी को श्रीगगंानगर पूलिस द्वारा पकड़े गए 6 पिस्टल, 7मैग्जीन और बुलेट के साथ गिरफ्तार युवको के बारे मे बताया एसपी भिवाड़ी की और से संगठित अपराध पर दिए गए प्रेजेंटेशन मे भी आईजी बीकानेर ने श्रीगंगानगर मे फिरौती और फायरिंग की हुई घटनाओके बारे मे संक्षिप्त रूप मे बताया गुरूवार शाम 4 बजे वीसी की शुरूआत मे डीजीपी एमएल लाठर ने तीन साल के प्रदेश के अपराध टेªंड और रणनीतीक कार्रवाईयो के बारे मे ब्यौरा पेश किया दो दो दिवसिय इस वीसी में कुल 9 बिन्दुओं पर चर्चा की जाती है इनमे गुरूवार को चार ही बिन्दु अवैध हथियार, मादक पदार्थ, अवैध शराब व संगठित अपराध के बारे में प्र्रेजेंटेशन हो पाया। शेष पांच बिन्दुओं पर शुक्रवार को चर्चा होगी। इस प्रक्रिया के बाद सीएम अशोक गहलोत प्रत्येक जिले के एसपी और पुलिस कमिश्नरेट के प्रभारियों से एक-एक कर बात भी करेंगे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार जयपुर। तीन साल के कार्यकाल की समाप्ति के साथ ही सीएम अशोक गहलोत अब हर जिले और संभाग के अपराध का ट्रेंड जानने की कोशिश कर रहे है इस संबंध मे दो दिवसीय वीसी का आयोजन गुरूवार शाम को शुरू हुआ है पहले दिन चार महत्वपूर्ण बिंदुओ पर विस्तृत चर्चा कर फीडबैक लिया इसी काम मे पौने तीन घंटे का समय लगा एसीपी आनंद शर्मा ने बताया कि इन चार बिंदुओ मे अवैध हथियार, मादक पदार्थ, अवैध शराब और संगठित अपराध पर चर्चा की गई है इसमे राजस्थान के जिलो का चयन भी वहां की लोकल समस्याओ के हिसाब से किया गया श्रीगंगानगर जिले का चयन मादक पदार्थ की तस्करी की केटेगिरी में था इससे गंगानगर, पाली, चितौडगढ़ और जयपुर ग्रामीण जिले शामिल किए गए इसमे बीकानेर आईजी ने नशे की तस्करी के मामलो की पुरी चेन और की जा रही कार्रवाइयो के अलावा प्रभावी रोकथाम के लिए रोडमैप बताया प्रेजेंटेशन मे शामिल किए गए इन चारो जिलो मे मादक पदार्थ की तस्करी सबसे बड़ी समस्या है शेष अपराध इसी धुरी के इर्द गिर्द घुमते है आईजी बीकानेर से हर जिले के चार वर्षो के मादक पदार्थो की कार्रवाइयो के बारे मे बताया तथा यह भी बताया कि कौन सा मादक पदार्थ कहा से चलकर किस किस रूट से कहां कहां पहुच रहा है वीसी पौने 7 बजे रोक दी गई शुक्रवार को दोबारा शेष मुद्यो पर चर्चा होगी तथा सीएम अशोक गहलोत हर एसपी व कमिश्नर से वन टु वन बात भी करेंगे एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि कोटा आईजी ने अवैध हथियारो, आईजी उदयपुर ने अवैध शराब तथा एसपी भिवाडी ने सगंठित अपराध के बारे मे प्रेजेंटेशन दिया इसमे अवैध हथियारो के प्रेजेंटेशन के दौरान आईजी बीकानेर ने 25 जनवरी को श्रीगगंानगर पूलिस द्वारा पकड़े गए 6 पिस्टल, 7मैग्जीन और बुलेट के साथ गिरफ्तार युवको के बारे मे बताया एसपी भिवाड़ी की और से संगठित अपराध पर दिए गए प्रेजेंटेशन मे भी आईजी बीकानेर ने श्रीगंगानगर मे फिरौती और फायरिंग की हुई घटनाओके बारे मे संक्षिप्त रूप मे बताया गुरूवार शाम 4 बजे वीसी की शुरूआत मे डीजीपी एमएल लाठर ने तीन साल के प्रदेश के अपराध टेªंड और रणनीतीक कार्रवाईयो के बारे मे ब्यौरा पेश किया दो दो दिवसिय इस वीसी में कुल 9 बिन्दुओं पर चर्चा की जाती है इनमे गुरूवार को चार ही बिन्दु अवैध हथियार, मादक पदार्थ, अवैध शराब व संगठित अपराध के बारे में प्र्रेजेंटेशन हो पाया। शेष पांच बिन्दुओं पर शुक्रवार को चर्चा होगी। इस प्रक्रिया के बाद सीएम अशोक गहलोत प्रत्येक जिले के एसपी और पुलिस कमिश्नरेट के प्रभारियों से एक-एक कर बात भी करेंगे।
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
29 October 2022 11:19 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com