16 April 2022 01:25 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकरी के अनुसार निकट भविष्य में कचरा संग्रहण व्यवस्था में बदलाव होगा? डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए जयपुर के नगर निगम ग्रेटर नई ने व्यवस्था लागू करेगा। जयपुर निगम आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव ने हाल ही में नगर निगम ग्रेटर जयपुर के ईसी हॉल में आयोजित बैठक में अधिकारियों को इस संबंध में तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए. इस नई व्यवस्था के तहत डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के लिये जोनवाईज टेंडर जारी किए जाएंगे. प्रत्येक घर के आगे आरएफआईडी कार्ड लगाए जाएंगे. इन्हें कचरा उठाते समय प्रतिदिन स्वीप किया जाएगा. इसके माध्यम से नगर निगम यूजर चार्ज वसूलेगा. मुख्यालय स्तर से और जोन स्तर से इस कार्य की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाएगी.निगम कार्मिकों द्वारा स्वीपिंग के दौरान एकत्रित ढेरियों के परिवहन के लिए हर वॉर्ड के लिए हूपर का डेंटर निकाला जाएगा. कचरे को सैकेन्डरी कलेक्शन पॉइंट से कचरा डम्पिंग यार्ड तक पहुंचाने के लिये अलग से टेंडर जारी किया जाएगा. इसी प्रकार सीएनडी वेस्ट को उठवाने के लिये प्रत्येक जोन में एक जेसीबी और दो डम्पर उपलब्ध करवाने के लिए टेंडर जारी होगा. सीवरेज की समस्या के समाधान के लिये प्रत्येक जोन में सुपर सकर मशीन उपलब्ध करवाने और सीवरेज लाईनों की डीसिल्टिंग करवाने के लिए भी टेंडर जारी होगा. नाला सफाई के लिये जोन एक्सईएन और सम्बन्धित वार्ड के पार्षद की सूचना के आधार पर नालों को चिन्हित कर सफाई करवाई जाएगी. इस कार्य के लिए भी नगर निगम टेंडर जारी करेगा।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकरी के अनुसार निकट भविष्य में कचरा संग्रहण व्यवस्था में बदलाव होगा? डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए जयपुर के नगर निगम ग्रेटर नई ने व्यवस्था लागू करेगा। जयपुर निगम आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव ने हाल ही में नगर निगम ग्रेटर जयपुर के ईसी हॉल में आयोजित बैठक में अधिकारियों को इस संबंध में तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए. इस नई व्यवस्था के तहत डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के लिये जोनवाईज टेंडर जारी किए जाएंगे. प्रत्येक घर के आगे आरएफआईडी कार्ड लगाए जाएंगे. इन्हें कचरा उठाते समय प्रतिदिन स्वीप किया जाएगा. इसके माध्यम से नगर निगम यूजर चार्ज वसूलेगा. मुख्यालय स्तर से और जोन स्तर से इस कार्य की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाएगी.निगम कार्मिकों द्वारा स्वीपिंग के दौरान एकत्रित ढेरियों के परिवहन के लिए हर वॉर्ड के लिए हूपर का डेंटर निकाला जाएगा. कचरे को सैकेन्डरी कलेक्शन पॉइंट से कचरा डम्पिंग यार्ड तक पहुंचाने के लिये अलग से टेंडर जारी किया जाएगा. इसी प्रकार सीएनडी वेस्ट को उठवाने के लिये प्रत्येक जोन में एक जेसीबी और दो डम्पर उपलब्ध करवाने के लिए टेंडर जारी होगा. सीवरेज की समस्या के समाधान के लिये प्रत्येक जोन में सुपर सकर मशीन उपलब्ध करवाने और सीवरेज लाईनों की डीसिल्टिंग करवाने के लिए भी टेंडर जारी होगा. नाला सफाई के लिये जोन एक्सईएन और सम्बन्धित वार्ड के पार्षद की सूचना के आधार पर नालों को चिन्हित कर सफाई करवाई जाएगी. इस कार्य के लिए भी नगर निगम टेंडर जारी करेगा।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
25 April 2022 02:44 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com