18 July 2022 09:03 AM

देशनोक कस्बे में 4 दिन पूर्व हुई बरसात के बाद कस्बे वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।जिसमें मुख्य रूप से विद्यार्थियों को, नियमित दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को, तथा आमजन को परेशानी हो रही है।
मुख्य रास्ता पूर्ण रूप से बंद है, यहां पानी का तालाब बना पड़ा है। रविवार तक भी पालिका द्वारा इस पानी को हटाकर रास्ता नहीं खुलवाया जा सका है। रविवार को
समस्या तब आ गई जब इस मार्ग से एक शव यात्रा को निकलना था, इस मार्ग पर शव यात्रा के लिए विश्राम स्थली भी है ,लेकिन गंदा पानी तथा कीचड़ होने के कारण शव यात्रा को मार्ग बदल कर मुक्तिधाम स्थल ले जाया गया। इस मार्ग पर बालिका विद्यालय, सामुदायिक चिकित्सालय, नगर पालिका, राजकीय महाविद्यालय, तथा पुलिस थाना मंदिर जाने का मुख्य रास्ता शामिल है। इस रास्ते पर बनी दुकानों में पानी घुसा हुआ पड़ा है पर दुकानदार मजबूर है न तो दुकान खोल सकते हैं और ना ही सामान चेक करने के लिए जा सकते हैं। पिछले चार-पांच दिनों से दुकानें बंद पड़ी है।
नगरपालिका के आगे से बालिका विद्यालय तक हो रहे बरसाती पानी के जलभराव का जब तक कोई स्थाई समाधान ना हो जाए तब तक क्षेत्र के लोगों का अमन-चैन संभव नहीं लग रहा है !
कस्बे में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बरसात का पानी यहां के पुराने जाम नालों में ना समाकर उफान के साथ बाहर आने से यह परिस्थिति पैदा हुई है, नगर पालिका यदि समय रहते हैं इन नालों को सफाई करवा लेती तो आज यह हालात पैदा नहीं होते !
अब नगर पालिका द्वारा चार पंपसेट लगाकर पानी हटाने का कार्य जारी है, जल स्तर में पिछले दिन से काफी कमी आई है पर अभी भी बहुत काम बाकी है !
नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा ने बताया कि इन पुरानी पद्धति से बने नालों को बदलने का कार्य प्रक्रियाधीन है, टेंडर जारी किए जा चुके हैं ! पालिका प्रशासन इस समस्या का संपूर्ण समाधान करने के लिए प्रयासरत है !
नागरिकों का जनाक्रोश जब तक मुख्य रास्ता पानी से खाली नहीं हो जाता, तब तक शांत होने वाला नहीं लग रहा है !
देशनोक कस्बे में 4 दिन पूर्व हुई बरसात के बाद कस्बे वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।जिसमें मुख्य रूप से विद्यार्थियों को, नियमित दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को, तथा आमजन को परेशानी हो रही है।
मुख्य रास्ता पूर्ण रूप से बंद है, यहां पानी का तालाब बना पड़ा है। रविवार तक भी पालिका द्वारा इस पानी को हटाकर रास्ता नहीं खुलवाया जा सका है। रविवार को
समस्या तब आ गई जब इस मार्ग से एक शव यात्रा को निकलना था, इस मार्ग पर शव यात्रा के लिए विश्राम स्थली भी है ,लेकिन गंदा पानी तथा कीचड़ होने के कारण शव यात्रा को मार्ग बदल कर मुक्तिधाम स्थल ले जाया गया। इस मार्ग पर बालिका विद्यालय, सामुदायिक चिकित्सालय, नगर पालिका, राजकीय महाविद्यालय, तथा पुलिस थाना मंदिर जाने का मुख्य रास्ता शामिल है। इस रास्ते पर बनी दुकानों में पानी घुसा हुआ पड़ा है पर दुकानदार मजबूर है न तो दुकान खोल सकते हैं और ना ही सामान चेक करने के लिए जा सकते हैं। पिछले चार-पांच दिनों से दुकानें बंद पड़ी है।
नगरपालिका के आगे से बालिका विद्यालय तक हो रहे बरसाती पानी के जलभराव का जब तक कोई स्थाई समाधान ना हो जाए तब तक क्षेत्र के लोगों का अमन-चैन संभव नहीं लग रहा है !
कस्बे में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बरसात का पानी यहां के पुराने जाम नालों में ना समाकर उफान के साथ बाहर आने से यह परिस्थिति पैदा हुई है, नगर पालिका यदि समय रहते हैं इन नालों को सफाई करवा लेती तो आज यह हालात पैदा नहीं होते !
अब नगर पालिका द्वारा चार पंपसेट लगाकर पानी हटाने का कार्य जारी है, जल स्तर में पिछले दिन से काफी कमी आई है पर अभी भी बहुत काम बाकी है !
नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा ने बताया कि इन पुरानी पद्धति से बने नालों को बदलने का कार्य प्रक्रियाधीन है, टेंडर जारी किए जा चुके हैं ! पालिका प्रशासन इस समस्या का संपूर्ण समाधान करने के लिए प्रयासरत है !
नागरिकों का जनाक्रोश जब तक मुख्य रास्ता पानी से खाली नहीं हो जाता, तब तक शांत होने वाला नहीं लग रहा है !
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
25 November 2022 02:04 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com