22 October 2022 11:54 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
हर रोज बाइक चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस ने डेढ़ दर्जन बाइक सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। बीकानेर में औसतन हर महीने पंद्रह से बीस बाइक चोरी हो रही है। पुलिस को उम्मीद है कि गिरफ्तार युवकों से कुछ और बाइक्स बरामद हो सकती है।पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देश पर एक विशेष टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। डीएसटी टीम को मोटर साईकिल चोरी की वारदातों के खुलासा करने के निर्देश दिये गये थे। इस टीम ने बीकानेर शहर व आस पास के गांवों में मोटर साईकिल चोरी के आदतन अपराधियों व उनसे जुडे संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू की। इस दौरान आदतन चोरों पर खास नजर रही। डीएसटी टीम के कांस्टेबल लखविन्द्र सिंह की रिपोर्ट पर दिनेश कुमार, पवन, अक्षय जोशी को चिन्हित कर हिरासत में लिया गया। काफी लंबी पूछताछ के बाद इन तीनों ने चोरी करना स्वीकार किया है। 14 अक्टूबर की रात राम मंदिर पार्क के पास स्थित सरस डेयरी बूथ से चोरी करना स्वीकार किया। इस मामले में युवकों को गिरफतार कर सख्ती से पूछताछ पर शहर के अलग-अलग एरिया में मोटर साईकिल चोरी व राह चलते लोगों से मोबाईल व पैसे छीनने व अन्य बड़ी वारदातें करना स्वीकार किया है।
पहले रैकी, फिर चोरी
जिस गाड़ी पर इन युवकों का मन आ जाता था, उसके लिए पहले रैकी करते थे। पता लगाते थे कि बाइक का मालिक कहां है? किस तरफ जा रहा है? एक उसके आसपास रहता था ताकि बता सके कि वो आ रहा है या नहीं? खासकर पीबीएम अस्पताल, भीड़भाड़ वाले एरिया से ये तीनों मिलकर बाइक चोरी करते थे। सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिये अपना मुंह कपड़े से ढक कर रखते अपनी पहचान छुपाकर वारदात को अंजाम देते थे।
मास्टर चाबी लगी तो बाइक पार
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
हर रोज बाइक चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस ने डेढ़ दर्जन बाइक सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। बीकानेर में औसतन हर महीने पंद्रह से बीस बाइक चोरी हो रही है। पुलिस को उम्मीद है कि गिरफ्तार युवकों से कुछ और बाइक्स बरामद हो सकती है।पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देश पर एक विशेष टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। डीएसटी टीम को मोटर साईकिल चोरी की वारदातों के खुलासा करने के निर्देश दिये गये थे। इस टीम ने बीकानेर शहर व आस पास के गांवों में मोटर साईकिल चोरी के आदतन अपराधियों व उनसे जुडे संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू की। इस दौरान आदतन चोरों पर खास नजर रही। डीएसटी टीम के कांस्टेबल लखविन्द्र सिंह की रिपोर्ट पर दिनेश कुमार, पवन, अक्षय जोशी को चिन्हित कर हिरासत में लिया गया। काफी लंबी पूछताछ के बाद इन तीनों ने चोरी करना स्वीकार किया है। 14 अक्टूबर की रात राम मंदिर पार्क के पास स्थित सरस डेयरी बूथ से चोरी करना स्वीकार किया। इस मामले में युवकों को गिरफतार कर सख्ती से पूछताछ पर शहर के अलग-अलग एरिया में मोटर साईकिल चोरी व राह चलते लोगों से मोबाईल व पैसे छीनने व अन्य बड़ी वारदातें करना स्वीकार किया है।
पहले रैकी, फिर चोरी
जिस गाड़ी पर इन युवकों का मन आ जाता था, उसके लिए पहले रैकी करते थे। पता लगाते थे कि बाइक का मालिक कहां है? किस तरफ जा रहा है? एक उसके आसपास रहता था ताकि बता सके कि वो आ रहा है या नहीं? खासकर पीबीएम अस्पताल, भीड़भाड़ वाले एरिया से ये तीनों मिलकर बाइक चोरी करते थे। सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिये अपना मुंह कपड़े से ढक कर रखते अपनी पहचान छुपाकर वारदात को अंजाम देते थे।
मास्टर चाबी लगी तो बाइक पार
RELATED ARTICLES
29 January 2023 03:10 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com